उत्तर प्रदेश में ‘मनमोहन सिंह’- ‘मुलायम सिंह’ मिलकर बनाते हैं भाजपा की सरकार, जानें कैसे
अम्बेडकर नगर। एक व्यक्ति जब उसके नाम को लेकर लोग हंसी उड़ाने लगे और उसका समाज में तिरस्कार होने लगा तो उसने ठान लिया कि वह अपनी पीढ़ियों को ऐसा नाम देगा, जिससे समाज में मान-सम्मान मिले। इसके बाद शुरू हुआ एक ही घर में हर राजनीतिक पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के नामों का नामकरण।
यह बात है उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के हैदराबाद गांव की, यहां 57 वर्षीय मिठाई लाल रहते हैं। वह कहते हैं कि चूंकि उनका नाम मिठाई लाल था, इसलिए लोग उसकी हंसी उड़ाते थे। यहां तक कि शिक्षक भी उसका मजाक बनाते थे। फिर उसने ठाना कि वह अपने बच्चों के ऐसे नाम रखेगा, कि सभी उसका सम्मान करें। बता दें कि मिठाई लाल के बेटे का नाम मुलायम सिंह, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और बेटी जयललिता है। परिवार में बाल ठाकरे, जैल सिंह और मनमोहन सिंह भी हैं। जहां मुलायम अम्बेडकर नगर में एक मेडिकल शॉप चलाते हैं, तो कल्याण और राजनाथ कारखानों में काम करते हैं, जैल सिंह एक फर्नीचर की दुकान के मालिक हैं, और मनमोहन और ठाकरे अभी स्कूल में पढ़ते हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में किसे वोट दिया तो जैल सिंह कहते हैं, हमें सरकार से कई लाभ मिले हैं, और इसलिए इसका समर्थन किया। परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर भी मिला है। राजनीतिक नेताओं के नाम पर बच्चों का नाम रखने के अपने पिता के फैसले के बारे में बात करते हुए, मनमोहन कहते हैं कि कई बार, लोग मुझसे पूछते हैं ‘क्या आप मनमोहन सिंह हैं?’चूंकि नाम यह देश का एक चिरपरिचित नाम है, इसलिए लोग एक बार इसे नोटिस जरूर करते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा ये अनोखा मिथक, जो अन्य मुख्यमंत्रियों के लिए बना था अभिशाप
मीडिया सूत्रों की मानें तो मिठाई लाल कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चों के नामों पर गर्व है। क्योंकि उनको सम्मान मिल रहा है। मुलायम सिंह कहते हैं कि उनके पिता ने हमेशा कहते हैं कि जिन नेताओं के नाम पर उनका नाम रखा गया है, उनसे प्रेरणा लें और जीवन में सफल होने के लिए काम करें। उन्होंने अपने बेटे का नाम अखिलेश के नाम पर रखा है। मिठाई लाल की पत्नी चंद्रसेना का कहना है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि उनके बच्चे उन नेताओं के बारे में कुछ जानें जिनके नाम पर उनका नाम रखा गया है। इसलिए वह हर वक्त कुछ न कुछ उन सभी नेताओं के बारे में जानकारी देते रहते हैं, जिनके नाम पर उनका नाम रखा गया है।
खबरें और भी हैं-
UP ELECTION-2022 RESULT:शुरूआती तीन घंटे के रुझानों में भाजपा आगे, 250 के पार, सपा 125 पर
विधानसभा चुनाव मतगणना-2022: राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद, देखें कितना पुलिस बल किया गया है तैनात