Marks Improvement UP Board Exam-2021 From Tomorrow: कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, नकल रोकेगी STF, देखें टोल फ्री नम्बर 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ।  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 18 सितम्बर से शुरू हो रहे UP Board Marks Improvement Exam-2021 को नकल विहीन कराने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP-Board) ने कड़े इंतजाम किए हैं। इस सम्बंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिले में बनाए गए कंट्रोल रूम की मदद से लाइव वेब टेलीकास्टिंग की मदद से परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। 

Marks Improvement UP Board Exam From Tomorrow:प्रदेश भर के 590 परीक्षा केंद्रों पर 79268 स्टुडेंट्स देंगे परीक्षा, लखनऊ मंडल में नकल रोकेंगी चार टीमें 

बता दें कि जो बच्चे कोरोना महामारी के कारण बिना परीक्षा कराए दिए गए अंकों से असंतुष्ट थे उन्होंने अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन दिया था, जिसकी परीक्षा 18 सितम्बर से शुरू हो रही है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि किसी भी कीमत पर नकल न होने देने के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन कराने के लिए कहा गया है। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए STF तैनात की जाएगी। साथ ही जरूरत के अनुसार LIU द्वारा निगरानी भी कराई जाएगी। साथ ही जिले में बनाए गए कंट्रोल रूम की मदद से लाइव वेब टेलीकास्टिंग की मदद से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। अगर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा तो तत्काल कंट्रोल रूम की मदद से सचल दस्तों को इसकी जानकारी दी जाएगी और फिर इसकी जांच की जाएगी। 

नकल की शिकायत करें यहां
अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने बताया कि परीक्षा में नकल की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। अगर किसी को भी किसी तरह की सूचना मिलती है तो वो टोल फ्री नम्बर 18001805310 व 18001805312 और मोबाइल नंबर 9415866899 पर वाट्सएप करे। 

परीक्षा केंद्रों के आस-पास ये सब होगा प्रतिबंधित
 परीक्षा केंद्रों के आस-पास लाउडस्पीकर का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी होंगे। दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को यहां कक्ष निरीक्षक बनाकर भेजा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र और आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा। एक किलोमीटर के दायरे में फोटो कापी व फैक्स की दुकानें बंद रखनी होंगी। ताकि पर्चा लीक होने की संभावना न रहे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। 

परीक्षा के मुख्य बिंदु

590 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी परीक्षा। 

हाई स्कूल-इंटर के कुल 79286 परीक्षार्थी होंगे शामिल। 

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी।

परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा

दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन कराना होगा। 

सभी परीक्षार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा।

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायरस रिकार्डर लगाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

 प्रश्नपत्र भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही रखे जाएंगे।

ये खबरें भी पढ़ें-

1-2017 से पहले की सरकार पर PM ने साधा निशाना, कहा गरीबों को नहीं दिया जाता था केंद्र की योजनाओं का लाभ, माफियाओं का था राज

2-PM नरेंद्र मोदी ने कहा अब अलीगढ़ के हथियार से होगी हिंदुस्तान की रक्षा, बचपन की ये यादें ताजा कर गए प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

3-PM NARENDRA MODI: न परेशान हों गन्ना किसान मिलेगा बड़ा लाभ, गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उपयोग बढ़ाया जा रहा है ईंधन में

4-उत्तर प्रदेश में हो रहा है 8 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण, देखें योगी ने क्यों कहा सोने पे सुहागा, वीडियो

5-त्योहारी सीजन में चल रही थी भारत पर आतंकी हमले की साजिश, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया नाकाम, 6 आतंकी गिरफ्तार

6-लखनऊ रेंज के 115 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद में हुए तबादले, देखें लिस्ट 

7-LUCKNOW UNIVERSITY: यूनिसेफ ने समाज कार्य विभाग को दी 58 लाख की धनराशि, बाल सुरक्षा तंत्र के लिए करेगा काम