सिंधौली CHC में लापरवाही पर मंत्री नन्दी ने लगाई CMO को फटकार, BSA को नहीं मालूम मेन्यू और मानक, पुराना OPD रजिस्टर दिखाने से फार्मासिस्ट ने किया इनकार,यहां विधायक की भी नहीं सुनी जाती,बिजली मिलती है मात्र 6 घंटें, हैंडपम्प के नीचे नहाए नन्दी, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को शाहजहांपुर जनपद के सिंधौली विकास खंड के चक कन्हऊ गांव में रात बिताने के बाद प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार की सुबह चौपाल लगाई और प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गौशाला के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही मिलने पर CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को फटकार लगाई तो वहीं BSA (जिला बेसिक शिक्षाधिकारी) को भी जमकर फटकारा। दूसरी ओर पुराना ओपीडी रजिस्टर मांगने पर फार्मासिस्ट ने जब इनकार किया तो उसे भी जमकर फटकार लगाई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठीक ढंग से जनता की सेवा करें अधिकारी।
घर के बाहर से लापता हुई बच्ची का शव गंदे नाले में उतराता दिखा, मां नहीं रहती थी साथ

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंधौली में लापरवाही दर लापरवाही और मनमानी की शिकायत मिलने पर मंत्री नन्दी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई तो अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंधौली पहुंचने पर उन्होंने रिकार्ड की जांच शुरू की। मेज पर रखी नई ओपीडी रजिस्टर देखने के बाद प्रभारी मंत्री ने फार्मासिस्ट से पुराना ओपीडी रजिस्टर मांगा, तो फार्मासिस्ट ने दिखाने से इनकार कर दिया। इस पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी जताते हुए फार्मासिस्ट की जमकर क्लास लगाई। फरवरी व मार्च महीने का ओपीडी रजिस्टर नहीं मिलने पर कर्मचारी ने कहा कि इसके लिए डॉक्टर जिम्मेदार हैं। इस तरह का जवाब सुनने के बाद मंत्री नन्दी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ का कोई कंट्रोल नहीं है। यहां मनमानी चल रही है। इस दौरान जिलाधिकारी और एएसपी ने भी सीएमओ द्वारा कॉल रिसीव न करने की शिकायत की, इस पर मंत्री नन्दी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
रातों-रात करोड़पति बने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी, देखें कैसे किया सॉलिड जुगाड़ का पूरा खेल
विधायक ने भी की शिकायत
विधायक ने शिकायत करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को सरकारी दवाएं न देकर बाहर से दवाएं खरीदने का दबाव बनाया जाता है। इस कारण गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोग परेशान हो रहे हैं। मंत्री ने दवा खाना के निरीक्षण में पाया गया कि एंटी स्नेक वेनम आज तक प्रयोग ही नहीं किया गया। यही नहीं दवाओं का विवरण सही नहीं मिला। विटामिन डी के स्टॉक में भी अंतर पाया गया जो 31.03.2022 में आई थी। बताया गया कि स्टोर कीपर फार्मासिस्ट रजिस्टर वैन में रख कर घूमते हैं। यही नहीं इंडेंट रजिस्टर, सेल रजिस्टर में मुख्य प्रति के साथ कार्बन कॉपी भी लगी पाई गई। सभी डॉक्टर के नाम, स्टॉफ के नाम, दवाओं के स्टॉक की स्थिति सीएमओ से मांगी गई। सीएमओ के कार्यों में लापरवाही दर लापरवाही मिलने पर मंत्री नन्दी ने सीएमओ को फटकार लगाई। पहली बार लापरवाही मिलने पर सुधार की चेतावनी दी।
गौशाला का भी किया निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने 237.25 लाख रूपये की लागत से तैयार मघई टोला गौशाला का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मंत्री नन्दी ने नवजात बछियों, बछड़ों को गुड़ खिलाया और गौशाला में अच्छे तरीके से चल रहे कार्य की प्रशंसा की। साथ ही इसे और बेहतर बनाने के निर्देष अधिकारियों को दिए।
AKTU:25 मई से शुरू हो रही हैं रेगुलर व कैरी ओवर परीक्षाएं, ऑफलाइन होगी परीक्षा, पढ़ें पूरी जानकारी
आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
मंत्री नन्दी ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जहां चार स्वयं सहायता समूह सक्रिय मिले। पूछा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कब आती हैं। चक कन्हऊ गांव की रीना सिंह को कोविड प्रभावित चुना गया था, जिनके बच्चे को शिक्षा प्राप्त कराने का निर्देष दिया गया। मंत्री नन्दी ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड से कोई भी पात्र न छूटे इसकी निगरानी जिलाधिकारी स्वयं करें। मंत्री नन्दी ने गांव के लोगों से पूछा कि बिजली कितने घंटे आती है, जिस पर लोगों ने बताया कि छह घंटे ही बिजली मिलती है। मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से कहा कि आगे जब भी कहीं चौपाल लगे तो बहुत आडम्बर न दिखाया जाए, टेंट आदि की व्यवस्था और भाषण बाजी न हो। सादगी के साथ चौपाल लगाई जाए।
छुट्टा जानवरों की समस्या भी आई सामने
निरीक्षण के दौरान छुट्टा गायों की समस्या भी ग्रामीणों द्वारा बताई गई। कहा गया कि रात भर जाग कर फसल की रखवाली करनी पड़ती है। गौशाला न होने की समस्या ग्रामीणों ने बताई। इसी के साथ लोगों ने आयुष्मान कार्ड न बनने की शिकायत भी की। इस पर मंत्री नन्दी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगवाया जाएगा। दो दिन बाद लोग अपना आधार कार्ड लेकर आएं। सुबह के समय निरीक्षण के दौरान किसी वरिष्ठ अधिकारी के न होने पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी जताई। मंत्री नन्दी ने प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की। मंत्री नन्दी ने बीएसए से पूछा कि प्रति छात्र कितना राशन मिलता है, मेन्यू और मानक क्या है। तो इसका जवाब बीएसए तत्काल नहीं दे पाए। इस पर मंत्री नन्दी ने कहा कि निरीक्षण के समय डाटा हो, यह ध्यान रखा जाए।
हैंडपम्प के नीचे किया स्नान
अन्य खबरों पर भी डालें नजर