जल्द से जल्द बच्चे पैदा करें नए जोड़े… इस राज्य के मुख्यमंत्री ने खुलेआम की है ये अपील; जानें क्यों?

March 3, 2025 by No Comments

Share News

MK Stalin News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नए जोड़ों से जल्द से जल्द बच्चे पैदा करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले वे नवविवाहितों को कुछ वक्त लेने की सलाह देते थे, लेकिन अब बदलते हालात में यह संभव नहीं है. इसलिए परिवारों की योजना तुरंत बनाई जाए और बच्चे को तमिल नाम दिया जाए.

एमके स्टालिन के इस बयान को भाजपा प्रवक्ता सीआर केशवन ने ‘हताशा और ध्यान भटकाने वाला नाटक’ कहा है. उन्होंने पूछा कि क्या डीएमके में इतना साहस है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘जितनी आबादी, उतना हक’ वाले बयान पर सवाल उठा सके. माना जा रहा है कि स्टालिन का ये बयान कथित तौर पर केंद्र सरकार की प्रस्तावित परिसीमन योजना को लेकर हमला बोलना है.

जानें क्या कहा स्टालिन ने?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व AIDMK नेता एम.के. स्टालिन ने कहा कि उन्होंने परिवार नियोजन पर अपनी राय बदल दी है और अब नवविवाहित जोड़ों को बच्चों के लिए इंतजार करने की सलाह नहीं देंगे. नागपट्टिनम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘पहले मैं नवविवाहितों से कहता था कि वे परिवार बढ़ाने से पहले कुछ वक्त लें लेकिन अब केंद्र सरकार जो जनगणना आधारित परिसीमन लागू करने की योजना बना रही है, उसके कारण यह सलाह सही नहीं रही. हमने परिवार नियोजन पर ध्यान दिया और जनसंख्या को नियंत्रित किया है. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मैं नवविवाहितों से कहता हूं कि वे तुरंत बच्चे पैदा करने की योजना बनाएं और उन्हें तमिल नाम दें.’

परिसीमन से हो सकता है नुकसान

स्टालिन ने भाषण देते हुए आगे कहा कि केंद्र सरकार 2026 के बाद परिसीमन लागू करने की योजना बना रही है. इस कारण तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों को नुकसान हो सकता है. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तमिलनाडु ने परिवार नियोजन को सफलतापूर्वक लागू किया लेकिन अब परिसीमन के कारण राज्य को संसद में कम सीटें मिलने का खतरा दिखाई दे रहा है, जबकि उसका योगदान जीडीपी में महत्वपूर्ण है.

5 मार्च को होगी बैठक

बता दें कि मुख्यमंत्री स्टालिन ने केंद्र सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भी आलोचना की है और कहा है कि यह राज्यों पर हिंदी थोपने का एक बड़ा प्रयास है. इसी के साथ ही परिसीमन के खिलाफ 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है और भाजपा से भी इसमें शामिल होने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-BJP नेता व केंद्रीय मंत्री की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़…विरोध करने पर आरोपियों ने की मारपीट; रिपोर्ट दर्ज कराने खुद ही पहुंचीं थाने कही ये बात-Video