BJP नेता व केंद्रीय मंत्री की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़…विरोध करने पर आरोपियों ने की मारपीट; रिपोर्ट दर्ज कराने खुद ही पहुंचीं थाने कही ये बात-Video

March 2, 2025 by No Comments

Share News

Raksha Khadse: रविवार यानि आज भाजपा नेता व केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ व मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचीं. बता दें कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ जलगांव जिले में एक मेले में छेड़छाड़ की गई। मंत्री ने महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं.

थाने के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि “कोथली में हर साल शिवरात्रि के अवसर पर यात्रा का आयोजन किया जाता है। मेरी बेटी परसों इस मेले में गई थी और कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जलगांव में आयोजित संत मुक्ताई यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री की बेटी और उनकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ की घटना उस समय हुई जब संत यात्रा कोथली गांव में पहुंची. यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी.

शुक्रवार देर शाम जब केंद्रीय मंत्री की बेटी अपनी सहेलियों के साथ यात्रा में शामिल हुई थीं तभी चार से पांच युवकों ने उनका पीछा किया और छुपकर वीडियो भी बनाया. इसी के साथ ही अश्लील टिप्पणियां भी की. जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने हाथापाई भी की और इसी के बाद माहौल अधिक बिगड़ गया.

मैं शिकायत दर्ज कराने थाने आई हूं।” इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक मां के रूप में न्याय मांगने आई हूं, न कि एक केंद्रीय मंत्री और सांसद के रूप में।” तो दूसरी ओर मुक्ताईनगर पुलिस ने एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज कर रही ताकि सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

सहेलियों के साथ भी छेड़छाड़

घटना को लेकर मुक्ताईनगर के पुलिस उपाधीक्षक कुशानत पिंगड़े ने मीडिया को जानकारी दी कि आरोपियों ने मेले के दौरान कई लड़कियों के साथ बदसलूकी की और जब उनके अंगरक्षकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट करने लगे. फिलहाल मामले में सात आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव से इनकार किया है और कहा है कि छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है क्योंकि आरोपियों ने लड़कियों के वीडियो भी बनाए हैं.

आखिर क्या होगी दूसरों की हालत?

पुलिस स्टेशन पहुंचीं केंद्रीय मंत्री रक्षा गाडसे ने सवाल उठाया है कि “अगर मेरी अपनी बेटी सुरक्षित नहीं है, तो दूसरों की क्या हालत होगी? मैं राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करूंगी।” उन्होंने ये भी कहा कि “अगर एक जनप्रतिनिधि की बेटी को परेशान किया जा रहा है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा?

इस सीट से तीन बार रहीं हैं सांसद

रक्षा गाडसे रावेर सीट से तीन बार की सांसद रहीं हैं. बेटी और उसकी सहेलियों के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद उन्होंने कहा है कि पूरे महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि कई मामलों में तो लड़कियां कुछ कहती ही नहीं हैं लेकिन हमें चुप नहीं रहना चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलेंगी और ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई की मांग करेंगी।

विरोध प्रदर्शन जारी

बता दें कि इस घटना के बाद से ही जलगांव और मुक्ताईनगर में तनाव का माहौल है और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग भी पुलिस स्टेशन के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Pune Rape Case: निकला था खाना-पानी मांगने, पुलिस ने धर दबोचा…दिलचस्प है पुणे रेप केस के आरोपी की गिरफ्तारी की कहानी-Video