नाग पंचमी कल: काल सर्प योग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दिन करें इन मंत्रों का जाप

November 27, 2021 by No Comments

Share News

इस बार नाग पंचमी 13 अगस्त, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। आचार्य विनोद कुमार मिश्र बताते हैं कि जिनकी कुण्डली में काल सर्प योग है वे लोग नाग पंचमी के दिन इसकी शांति के लिए उपाए कर सकते हैं। ये दिन काल सर्प योग को दूर करने के लिए सबसे श्रेष्ठकर रहता है।

इस दिन, पंचमी के दिन पीपल के नीचे एक दोने में कच्चा दूध रख दीजिये, इसके बाद घी का दीप जलाएं, फिर कच्चा आटा ,घी और गुड़ मिला कर एक छोटा लड्डू बना के रख दें इसके बाद नीचे दिए गए मंत्रों का जाप कर प्रार्थना करें। पूरे मन और एकाग्रता से उन मंत्रों का जाप करने से काल सर्प योग में लाभ प्राप्त होता है। पूजा के दौरान भोले बाबा का ध्यान करना जरा भी न भूलें। इस तरह से मंत्रों के प्रभाव से समस्या दूर होगी और काल सर्प योग की शांति होगी।

 ॐ अनंताय नमः
 ॐ वासुकाय नमः
ॐ शंख पालाय नमः
 ॐ तक्षकाय नमः
 ॐ कर्कोटकाय नमः
ॐ धनंजयाय नमः
 ॐ ऐरावताय नमः
 ॐ मणि भद्राय नमः
 ॐ धृतराष्ट्राय नमः
 ॐ कालियाये नमः