बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस बात पर ठहाके लगाने से खुद को नहीं रोक पाए नरेंद्र मोदी, Video

Share News

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजग के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद अपना भाषण दे रहे थे. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, हमारी पार्टी जदयू, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। इसी के बाद पीएम मोदी ठहाके लगाने लगे. इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो वहीं पूरी सभा भी ठहाके लगाने लगी.

बता दें कि नरेंद्र मोदी देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वह कल यानि रविवार (9 जून) को शपथ ग्रहण समारोह में एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले शुक्रवार को उन्हें एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से देश का प्रधानमंत्री चुना. इसी मौके पर कार्यक्रम का आयोजन था जिसमें नीतीश कुमार ने आगे कहा कि इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कहा कि जदयू को मजबूती मिली है. यही वजह है कि सियासी गलियारों में इन दिनों नीतीश कुमार को ‘किंग मेकर’ भी कहा जा रहा है।

जो आप कहेंगे उस काम के लिए लगे रहेंगे
नीतीश ने कहा कि हम लोग तो पूरे तौर पर हर तरह से जो आप चाहिएगा उस काम के लिए हम लोग लगे रहेंगे। बहुत अच्छा होगा कि जितने लोग साथ हुए हैं और सब लोग बहुत अच्छे ढंग से अपनी बात कर रहे हैं। सब लोग ठीक हैं। सब लोग मिलकर चलेंगे। हम लोग पूरा आपके साथ रहेंगे। नीतीश ने दोनों हाथों को जोड़ते हुए कहा कि मेरा आग्रह यही है कि जल्दी से जल्दी आपका काम शुरू हो जाए, शपथग्रहण हो जाए। अब आप तो इतवार (रविवार) को करने वाले हैं, हम तो चाहते थे कि आज ही हो जाता तो अच्छा था।

नीतीश की इस बात पर भी कक्ष में बैटे लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. आगे उन्होंने कहा कि लेकिन जब आपकी इच्छा हो, जब भी हो, जितनी तेजी से काम हो जाए बहुत अच्छा है। बहुत अच्छा रहेगा इस बार, हम लोगों को बड़ी खुशी होगी। पूरे देश में इसका ज्यादा फायदा है। इधर-उधर कोई करना चाहता है उसका कोई लाभ नहीं है। इसलिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं। आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे। साथ चलेंगे।