अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में बेरोजगारों का प्रदर्शन: नालन्दा में फूंकी ट्रेन, तेलंगाना में युवक की मौत, दर्जनों घायल, बिहार की उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर हमला, 18 जून को बिहार बंद का ऐलान, देखें कई शहरों के वीडियो
हैदराबाद। केंद्र सरकार की नई सैन्य भर्ती नीति के खिलाफ शुक्रवार को भी देश भर के तमाम हिस्सों पर युवा प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। जहां एक ओर हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई वहीं दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री के आवास पर हमला बोलकर युवा अपना विरोध जता रहे हैं।
बिहार में कल से ही प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को चंपारण जिले में राज्य के उपमुख्यमंत्री रेणु देपी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल के घर पर हमला बोलकर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और घर में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आरोप ये भी है कि प्रदर्शनकारियों ने घर का ताला तोड़ने की कोशिश भी की। वहीं लखीसराय में उपद्रवियों ने पूरी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया।
हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे युवकों पर पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसी के साथ तीन अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस ने यह गोली प्रदर्शनकारियों द्वारा स्टेशन पर तोड़फोड़ करने व दो ट्रेनों में आग लगा देने के बाद चलाने को मजबूर हुई। फिलहाल घायलों को गांधी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का सहारा ले रही है। पूरी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और लोकल पुलिस को लगाया गया है। इसी के साथ तेलंगाना में प्रशासन ने सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसी के साथ यहां पर राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को भी निशाना बनाया गया तो बस सेवा को भी निलम्बित कर दिया गया है।
यात्री भी दहशत में हैं। ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस में आगजनी के बाद से ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आग से कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पार्सल का सामान भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर फेंक कर आग लगा दी। “जय जवान जय किसान” और “भारत माता की जय” के नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों ने सेना भर्ती के लिए नए नियमों को खत्म कर मौजूदा नियमों को ही जारी रखने की मांग की है।
बेरोजगार युवा सरकार के इस फैसले से नाराज हैं कि वह जिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पिछले 3-4 साल से कर रहे थे, उसे सरकार ने रद्द कर दिया।
युवाओं का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार नई योजना को खत्म नहीं करती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बता दें कि नई सैन्य भर्ती नियमों के जारी होने के बाद बड़े पैमाने पर रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। काचीगुडा, हैदराबाद, नामपल्ली सहित तमाम रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ सुरक्षाबलों को काजीपेट और जंगांव रेलवे स्टेशनों पर भी भेजा गया है।
ALSO READ-