Big News: सभी मोबाइल यूजर्स पढ़ लें… 15 अप्रैल से बंद हो जाएगी ये सर्विस, सरकार ने दिया आदेश
Government Order for Mobile Users: देश में ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. इसी क्रम में एक और सर्विस 15 अप्रैल 2024 तक बंद होने जा रही है. अब दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को USSD आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद करने का आदेश दिया है। इसको लेकर विभाग ने एक नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक USSD आधारित कॉल फॉरवर्डिंग के सभी लाइसेंस 15 अप्रैल से अवैध हो जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा ये फैसला ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए लिया गया है। (USSD based call forwarding service will stop)
जाने क्या है यूएसएसडी
मालूम हो कि USSD एक फीचर है जिसकी मदद से एक निर्धारित कोड डायल करके कई सर्विसेज को किसी नंबर पर एक्टिव और इनएक्टिव किया जा सकता है। IMEI नंबर भी USSD कोड से ही पता लगाया जाता है।
जानें क्या है कॉल फॉरवर्डिंग की हानियां
बता दें कि कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को तब इस्तेमाल किया जाता है, जब आपके नंबर पर आने वाले मैसेज, कॉल और किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड किया जा सकता है। इसके तहत स्कैमर लोगों को फोन करके कहते हैं कि वे उनकी टेलीकॉम कंपनी से बात कर रहे हैं। वे यह भी कहते हैं कि कंपनी ने नोटिस किया है कि आपके नंबर पर नेटवर्क की समस्या है। इसी के साथ फिर ये कहा जाता है कि इसे दूर करने के लिए एक नंबर डायल करें और यह USSD नंबर कॉल फॉरवर्डिंग के लिए होता है। USSD कोड डालने के बाद सभी मैसेज और कॉल स्कैमर के फोन पर फॉरवर्ड हो जाते हैं जिसके बाद वे ओटीपी मंगाकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. इसी की मदद से सोशल मीडिया अकाउंट का भी एक्सेस कर लिया जाता है. कॉल फॉरवर्ड करके यूजर्स के नाम और नंबर पर दूसरे सिम कार्ड भी निकाले जा सकते हैं। इसी फ्राड को रोकने के लिए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है.