AKTU: अब बीआर्क में प्रवेश के लिए देना होगा “नाटा”
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) ने बुधवार को बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले युवाओं के लिए आवश्यक जानकारी जारी की है। दरअसल अब विवि के सम्बद्ध संस्थानों में बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को National Aptitude Test in Architecture (NATA) को उत्तीर्ण करना होगा, तभी विवि में प्रवेश मिल सकेगा।
जारी सूचना के मुताबिक बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को National Aptitude Test in Architecture (NATA) की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। विवि की ओर से जारी सूचना के बाद यह साफ हो गया कि बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विवि द्वारा आयोजित की जाने वाली काउन्सलिंग में अब केवल ‘नाटा’ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि Bachelor Of Architecture (बीआर्क) एक 5 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है। इसके तहत 10 सेमेस्टर की पढ़ाई होती है। विद्यार्थियों को थियरी और प्रैक्टिकल पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टुडेंट्स Professional Architect बनते है। इसकी डिग्री हासिल करने के बाद कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में छात्र करियर बना सकते हैं।