TALIBAN SUPPORTERS IN INDIA: अब मुनव्वर राणा ने तालीबान को ठहराया सही, मनोज मुन्तसिर ने कहा बाज आ जाइए

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। अफगानिस्तान पर तालीबान का कब्जा होते ही भारत से एक के बाद ए लोग तालीबान के पक्ष में उतर रहे हैं और उसका खुल कर समर्थन कर रहे हैं। दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के सांसद शैफुर-रहमान बर्क के खिलाफ इसी मामले में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इसके बाद  AIMPLB के सदस्य मौलाना सज्जाद नोमानी भी तालीबान के पक्ष में एक वीडियो जारी कर चुके हैं, तो अब जाने माने मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी जमकर तालिबान की तारीफ करते हुए खुला समर्थन किया है। इस पर मशहूर गीतकार,लेखक व कवि मनोज मुंतसिर ने ट्वीट करते हुए उनसे बाज आने को कहा है। 

देखिए क्या कहा राणा ने 
मुनव्वर राणा ने कहा कि उनका मानना है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर कुछ गलत नहीं किया है। संवाददाताओं से कहा कि तालिबान ने वास्तव में अपने देश को आजाद कराया है। 68 वर्षीय कवि ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि भारत के पास अफगानिस्तान में तालिबान से चिंता करने का कोई कारण नहीं है। तालिबान आतंकवादी नहीं हैं, उन्हें ‘आक्रामक’ कहा जा सकता है। अगर इतिहास के पन्नें पलटें तो देखेंगे कि अफगानों ने कभी भी भारत का कुछ भी बुरा नहीं किया है। भारत को तालिबान से डरना नहीं चाहिए। उस देश में बहुत कुछ नहीं हो रहा था, लेकिन एक भी ऐसी घटना नहीं हुई जिससे किसी भारतीय को नुकसान पहुंचा हो। 

ये कहा मनोज ने 

जाने-माने गीतकार मनोज मुंतसिर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, फिर तो आज़ाद कश्मीर की माँग करने और वादी में बेगुनाहों का खून बहाने वाले भी आतंकवादी नहीं हैं। राना साहब, मजबूर कर रहे हैं आप कि मैं अपनी लाइब्रेरी से आपकी किताबें हटा दूँ। बाज़ आ जाइए!