अब मार्च 2022 तक पूरे कर सकेंगे ये तीन काम, देखिए पैन कार्ड और आधार को लेकर केंद्र सरकार ने क्या लिया है बड़ा फैसला
नई दिल्ली। शनिवार को केंद्र सरकार ने आधार को पैन कार्ड से जोड़ने की समय सीमा मार्च 2022 कर दी है। अर्थात जो लोग पैन कार्ड को अभी तर आधार से लिंक नहीं सका सके हैं, वो इन 6 महीनों में अपना ये जरूरी काम भी पूरा कर सकते हैं। पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई थी। सरकार का यह निर्णय कोरोना महामारी में कर दाताओं के लिए एक सौगात की तरह सामने आया है। इससे कर दाताओं को बड़ी राहत मिली है।
इसी के साथ सरकार ने आईटी अधिनियम के तहत जुर्माना कार्यवाही पूरी करने की तारीख भी 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी है। साथ ही बेनामी संपत्ति लेन-देन निषेध अधिनियम, 1988 के तहत न्यायिक प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी करने और आदेश पारित करने की समय सीमा को भी बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया है।
अन्य खबरें भी पढ़ें-
1–सांसद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को कहा अलविदा, थामा ममता बनर्जी का हाथ