RAKSHABANDHAN-2021: बहन को दें ये खास गिफ्ट, खुलेगा भाग्य का ताला

November 27, 2021 by No Comments

Share News

अर्चना शुक्ला। इस बार रक्षाबंधन पर बने अद्भुत संयोग को देखते हुए भारतीय ज्योतिष इस दिन को भाग्योदय के लिए साल का सबसे बड़ा दिन मान रहे हैं। इसको देखते हुए ज्योतिषाचार्यों ने भाईयों को सलाह दी है कि इस बार बहन को नारंगी रंग का गिफ्ट दें। हो सके तो सोने का कोई आभूषण देना ज्यादा शुभ रहेगा। बता दें कि हिंदु समाज का यह लोकप्रिय पर्व भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक माना गया है। बहन भी इस दिन भाई को ढेरों आशीष देते हुए रक्षासूत्र बांधती है और भाई  पर आने वाली हर मुसीबत को अपने सिर लेने की कामना करती है तो भाई भी बहन को गिफ्ट देकर उसको ढेरों खुशी देते हैं और ताउम्र उसकी रक्षा का वचन देते हैं।    

इतने से इतने बजे तक बंधेगी राखी
 22 अगस्त को पड़ रहे रक्षाबंधन पर सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर भद्रा का समापन हो रहा है। इसके बाद से राखी का त्योहार शुरू होगा, जो शाम 4 बजकर 28 मिनट तक मनाया जाएगा। अर्थात  4 बजकर 28 मिनट तक राखी बांधी जाएगी। 

बहन को गिफ्ट करें सोने का आभूषण 
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद् पंडित दीपक पाण्डेय बताते हैं कि इस बार रक्षाबंधन पर जो संयोग पड़ रहा है वह 474 साल बाद आया है। रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा पर रविवार का दिन होने के साथ ही इस दिन सायंकाल 5. 32 मिनट तक पूर्णिमा है, शाम 7 बजकर 40 मिनट तक घनिष्ठा नक्षत्र है, जो मिलकर शोभन योग बना रहा है। इस दिन अगर अधिक से अधिक नारंगी रंग का इस्तेमाल किया जाए तो भगवान सूर्यदेव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। इसी के साथ बहन को अगर सोने (गोल्ड) का कोई आभूषण अथवा नारंगी रंग का उपहार देते हैं तो और भी फलकारी होगा। अर्थात बहन को orange color (नारंगी रंग) की लिपिस्टक, कोई ड्रेस, पर्स आदि गिफ्ट कर सकते हैं और अगर ज्यादा शक्ति न हो तो गोल्ड की छोटी सी नोज पिन भी दे सकते हैं।