उत्तर प्रदेश में ओवैसी: 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा, जेल में बंद बाहुबली की पत्नी को किया पार्टी में शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी में पहुंचकर प्रदेश की योगी सरकार पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर प्रहार किया। मंगलवार को उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मीडिया से मुखातिब ओवैसी ने सभी राजनीतिक पार्टियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दशकों में मुसलमानों का सिर्फ फायदा उठाया गया है। हम गुलाम नहीं हैं और अब हम अपने कल्याण के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि UP चुनाव में भाजपा को हराना उनका लक्ष्य है और उन्हें अपनी पार्टी से हिंदुओं को टिकट देने में कोई दिक्कत नहीं है। मीडिया के सवाल पर कि हिंदुओं को टिकट देंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं? क्या वे हमारे भाई नहीं हैं?
अतीक अहमद ने ओवैसी की पार्टी ज्वाइन करने की घोषणा इस तरह की
बता दें कि ओवैसी उत्तर प्रदेश में तीन दिन की चुनावी दौरे पर हैं। मंगलवार को अयोध्या के रुदौली जाते वक्त लखनऊ में कुछ देर के लिए रुके और यहां गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही जेल में बंद पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को परिवार के साथ अपनी पार्टी एआईएमआईएम में शामिल किया। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निशाने पर हैं। अतीक अहमद ने मीडिया के नाम एक पत्र जारी कर ओवैसी की पार्टी में शामिल होनो की बात कही है।
तालिबान पर सरकार दे जवाब
मीडिया से मुखातिब ओवैसी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार को अब बताना चाहिए कि क्या तालिबान एक आतंकवादी संगठन है। अफगानिस्तान में जो हुआ है वह भारत के लिए अच्छा नहीं है।
ये है उत्तर प्रदेश में ओवैसी के कार्यक्रम
7 सितम्बर को अयोध्या (जिसे उन्होंने अपने प्रचार कार्ड में फैजाबाद लिखा है) के रुदौली का दौरा कर लोगों को सम्बोधित किया। 8 सितम्बर को सुल्तानपुर और 9 सितम्बर को बाराबंकी में कार्यक्रम है।
ये खबरें भी पढ़ें-
1-UP: विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार निषाद समेत 17 अतिपिछड़ी जातियों को देगी आरक्षण
2-IPS अमिताभ ठाकुर ने की एक नए राजनैतिक दल के गठन की घोषणा, देखिए क्या होगा नाम