Pakistan: एक बार फिर आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, काटे गए सैनिकों के सिर; इस गुट ने ली जिम्मेदारी-Video

November 21, 2024 by No Comments

Share News

Pakistan: गुरुवार यानी आज पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के निचले कुर्रम इलाके में यात्री वैन पर बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ हमले किए. फिलहाल इस हमले में 39 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में इस महीने का ये दूसरा आतंकी हमला है. इससे पहले 9 नंवबर को सेना पर आतंकी हमला हुआ था. तो वहीं इस हमले को लेकर सेना की ओर से कहा गया कि खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू के माली खेल इलाके में एक चेकपोस्ट को निशाना बनाकर किए गए हमले में 12 जवान शहीद हो गए, जबकि 6 आतंकवादी मारे गए.

वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में एक 9 साल की बच्ची और कई महिलाएं शामिल हैं तो वहीं कई सैनिकों के सिर भी काटे गए हैं. 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हमले को लेकर पुलिस ने कहा है कि अशांत उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में ताजा वर्षों में इस तरह के सबसे घातक हमलों में से एक है.

हमले को लेकर डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदी शमा स्टेशन हाउस ऑफिसर कलीम शाह ने बताया कि “39 लोग मारे गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी यही संख्या बताई. उन्होंने कहा, “पिछला सप्ताह मुश्किल और परेशान करने वाला रहा है, अब कुर्रम में 38 लोग शहीद हो गए हैं. हम अब हर दिन एक नई घटना देखते हैं और केपी अधिकारियों, केपी पुलिस महानिरीक्षक और मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्हें मदद की जरूरत है.”

इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह पाकिस्तानी तालिबान का एक अलग गुट है. हमले के बाद पाकिस्तानी सेना का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस जघन्य कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

जानें क्यों हो रहे हैं ये हमले?

सेना के मीडिया मामलों की शाखा ने एक दिन पहले कहा था कि केपी के बन्नू के माली खेल इलाके में एक चेकपोस्ट को निशाना बनाए जाने के बाद बारह सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. मालूम हो कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान और केपी में लगातार आतंकवादी हमलों की संख्या बढ़ रही है. इसी बीच इस ताजा हमले से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पिछले महीने, केपी के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक खुफिया-आधारित अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे. प्रतिबंधित आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन की ओर से 2022 में सरकार के साथ एक कमजोर संघर्ष विराम समझौते को तोड़ने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कसम खाने के बाद इस तरह के हमले बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें-शर्मनाक; रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर ने पहने भद्दे कपड़े… शर्म से झुकीं नजरें-Video वायरल