LUCKNOW: नहीं कहा पाकिस्तान मुर्दाबाद, लगाए जिंदाबाद के नारे, 22 साल से लेकर घूम रहा पाकिस्तानी झंडा, देखें वीडियो
लखनऊ। गत एक हफ्ते में तालीबान के पक्ष में मुखर हुए जानी-मानी हस्तियों के सुर ने उन आम लोगों को भी हौसला दे दिया है, जिनके घर में दो जून की रोटी भी मयस्सर नहीं है। अब ये लोग खुलेआम पाकिस्तान के नारे लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी का वायरल हुआ एक वीडियो ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। हालांकि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन एक तांगे में कथित तौर पर एक झंडा भी देखने को मिला है, जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर लखनऊ पुलिस सतर्क हो गई है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त के एक हफ्ते पहले से ही लखनऊ के प्रमुख मंदिरों, आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद से ही राजधानी में अलर्ट जारी कर दिया गया था। कुछ आतंकी भी पकड़े गए थे, लेकिन बुधवार को सामने आए वायरल वीडियो ने पुलिस महकमें को चिंता में डाल दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक तांगा चालक रायबरेली रोड तेलीबाग में स्थित एक लोहे की दुकान के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है। उसके पास जो तांगा है उसमें भी कथित तौर पर पाकिस्तान के दो झंडे बने नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो तांगा चालक ने पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने से किया विरोध, साथी ने कहा पाकिस्तान जिंदाबाद
वायरल वीडियो तीन -चार दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो तेलीबाग सर्पोटगंज स्थित ओरिएंटल स्टील फर्म में काम करने वाले एक तांगा चालक का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक तांगेवाला वहां पर माल ढुलाई का काम करता है। तांगा खींचने वाला अपना नाम नूर आलम बता रहा है। इसी के साथ उसने बताया है कि वह राजीवनगर घुसियाना का रहने वाला है।
वीडियो बना रहे युवक ने उसके तांगे में पाकिस्तान के झंडे बने देखे तो पूछा कि यह झंडे कैसे बने हैं। इस पर नूर आलम ने बताया कि वह 20-22 साल से तांगा चला रहा है तब से उसमें झंडे बने हुए हैं। इस पर युवक ने उससे हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने को कहा तो, उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद कह दिया, साथ ही जय हिंद भी कहा। इसके आगे युवक ने कहा कि अब पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाओ, तो नूर आलम ने साफ मना कर दिया। इस बीच उसका साथी रशीद आ गया उसने भी विरोध किया कि हम पाकिस्तान मुर्दाबाद नहीं कहेंगे। इतना कहने के बाद वह युवक से विवाद करने लगा। रशीद ने कहा कि वे लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद नहीं कहेंगे। इसके बाद उन लोगों ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों जिंदाबाद के नारे लगाए।
थाने में पुतवाया गया झंडा
वायरल वीडियो को देखकर अधिकारियों के आदेश पर इंस्पेक्टर पीजीआइ आनंद शुक्ला ने तांगा चलाने वाले को थाने बुलवाया और उससे कड़ी पूछताछ की तो वह माफी मांगने लगा। इसी के साथ दोबारा ऐसा न करने की बात कहने लगा। इसके बाद ही पुलिस ने उसके तांगे पर बने पाकिस्तान के दोनों झंडों पर पेंट से पुताई करा दी और फिर उसे जाने दिया।
सुधर गया बाद में
थाने में मिली फटकार के बाद नूर आलम ने थाने से निकलने के बाद रास्ते में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज खरीदा और सल्यूट करते हुए उसे तांगे में लगाया और फिर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घर चला गया।