PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम मौका, जानें कैसे करना है आवेदन?
PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना का अगर छात्र-छात्राएं लाभ उठाना चाहते हैं तो तत्काल रजिस्ट्रेशन कर लें क्योंकि आवेदन की आखिरी डेट आने वाली है. अगर आप इसके लिए पात्र हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत आधिकारिक साइट pminternship.mca.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी यानी केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत देश के युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से की गई है. योजना के तहत कैंडिडेट्स को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इस स्कीम का लक्ष्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका प्रदान किया जाएगा.
इस योजना के माध्यम से चयनित कैंडिडेट्स को 5 हजार रुपये का मासिक वजीफा दिया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार 4,500 रुपये का योगदान देगी और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से 500 रुपये जोड़ेंगी. इस तरह से इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को 6 हजार रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी.
जानें क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए होंगे?
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.
ये युवा कर सकते हैं आवेदन
मालूम हो कि इस योजना का लाभ कक्षा-12 के बाद ऑनलाइन या फिर डिस्टेंस मोड से पढ़ाई करने वाले छात्र उठा सकते हैं. इसके लिए वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 से लेकर 24 साल के मध्य हो. 24 वर्ष से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स के परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या IIT, IIM, IISER, NID, IIIT जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक साइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अकाउंट बनाएं.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें.
इसके बाद अंत में उम्मीदवार इसको डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
इन जगहों पर कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि एक साल की रहेगी. एक कैंडिडेट अधिकतम 5 इंटर्नशिप ऑप्शन चुन सकता है. पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य 5 साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका प्रदान करना है. ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के साथ ही गैस, तेल और ऊर्जा के फील्ड में भी आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Police Video: “दारोगा जस मजा मास्टरी में न पइहौ…” यूपी पुलिस के इस वायरल वीडियो से बेसिक शिक्षा…