Police Video: “दारोगा जस मजा मास्टरी में न पइहौ…” यूपी पुलिस के इस वायरल वीडियो से बेसिक शिक्षा…
UP Police Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ खाकी वर्दीधारी खड़े हैं जिनमें से एक पुलिसकर्मी वीडियो बनाते हुए अपने अधिकारी से पूछते हैं कि सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है. इस पर सब इंस्पेक्टर शायराना अंदाज में जवाब देते हैं, ‘नवंबर जस मजा जनवरी म न पइहौ..गद्दा जस मजा दरी म न पइहौ। औ ठांस के पिस्टल बुलट से घुमिहौ…दरोगा जस मजा मास्टरी म न पइहौ…’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) के अकाउंट से आज यानी 10 नवम्बर की शाम को करीब 5 बजकर 16 मिनट पर शेयर किया गया है और वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “कौन सी नौकरी सबसे बढ़िया है अध्यापक का पद समाज में अत्यन्त सम्मानित पद है। इसकी तुलना दारोगा के पद से कभी नहीं की जा सकती है। सम्मानित दारोगा साहिब यह भूल गए हैं कि इनको यह तथाकथित “मज़ेदार” पद भी शिक्षकों के कारण ही मिला है। इसलिए इनके द्वारा इस प्रकार की क्लिप बनाकर अपने गुरुओं के साथ साथ सम्पूर्ण शिक्षक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है।”
👉अध्यापक का पद समाज में अत्यन्त सम्मानित पद है। इसकी तुलना दारोगा के पद से कभी नहीं की जा सकती है।
👉सम्मानित दारोगा साहिब यह भूल गए हैं कि इनको यह तथाकथित “मज़ेदार” पद भी शिक्षकों के कारण ही मिला है।
👉इसलिए इनके द्वारा इस प्रकार की क्लिप बनाकर अपने गुरुओं के साथ साथ सम्पूर्ण… pic.twitter.com/msHeGvFMCq
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) November 10, 2024
जानें कहां और कब का है ये वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) के अकाउंट से अभी शेयर किया गया है वो जनवरी 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हुआ था. यानी ये वीडियो ताजा नहीं बल्कि पुराना है जिसे एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. इस वीडियो को लेकर सर्च किया गया तो एक वेबसाइट पर जानकारी मिली कि ये वीडियो उन्नाव पुलिस का है. शायरी सुनाने वाले इंस्पेक्टर धर्मराज अपनी कविता और शायरी के लिए जाने जाते हैं. गौरतलब है कि इस वीडियो में दरोगा की शायरी खत्म होते ही सभी की खुशी से झूम उठते हैं.
ये भी पढ़ें-Heart Attack: क्रिकेट खेलते समय फेमस शिक्षक को आया हार्ट अटैक… मौत-Video