PM Modi Highest Honor: अब ये दो देश पीएम मोदी का करने जा रहे हैं सम्मान…जानें कौन से 19 देश पहले ही सम्मानित कर चुके हैं अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से
PM Modi Highest Honor: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. यही वजह है कि पूरी दुनिया में इस समय भारत का ही सिक्का चल रहा है. इसकी ताजा उदाहण है कि अब पीएम मोदी को गुयाना और बारबाडोस में सर्वोच्च सम्मान मिलने जा रहा है. इससे पहले यानी हाल ही में डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिया था। गुयाना में जहां पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान- द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा, तो वहीं बारबाडोस में पीएम मोदी को प्रतिष्ठित ऑनररी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस सम्मान दिया जाएगा। मालूम हो कि फ्रांस और रूस भी पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दे चुका है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि उनको अब तक दुनियाभर के 19 देशों की ओर से राष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है. हाल ही में यानी रविवार को नाइजीरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर नाइजर’ से सम्मानित किया है.
इस तरह से इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले प्रधानमंत्री मोदी दूसरे विदेशी नेता बन गए हैं. बता दें कि मोदी को दिया गया यह 17वां अतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। इससे पहले इस पुरस्कार से 1969 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को सम्मानित किया गया था। मालूम हो कि पुरस्कार पाने के बाद पीएम मोदी ने इस पुरस्कार को भारत के लोगों को समर्पित करते हुए कहा था कि ‘नाइजीरिया के ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे बड़ी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं और इसे भारत के लोगों को समर्पित करता हूं।’
इन देशों से मिला पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान
साल 2016 में अफगानिस्तान द्वारा स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान सम्मान से सम्मानित किया गया.
फरवरी 2018 में फिलिस्तीन द्वारा ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन सम्मान मिला.
अक्तूबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा यूएन चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड ने सम्मानित किया.
अप्रैल 2019 में यूएई द्वारा ऑर्डर ऑफ जायद मिला.
अप्रैल 2019 में ही रूस ने ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू अवार्ड से सम्मानित किया.
जून 2019 में मालदीव से ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ इज़ुद्दीन सम्मान मिला.
अगस्त 2019 में बहरीन द्वारा किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां सम्मान मिला.
दिसंबर 2020 में अमेरिका द्वारा लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित हुए.
दिसंबर 2021 में भूटान द्वारा ऑर्डर ऑफ द ड्रैगन किंग से सम्मानित किया गया.
साल 2024 के मई में फिजी द्वारा ऑर्डर ऑफ फिजी और पापुआ न्यू गिनी द्वारा ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित किया गया.
साल 2023 के जून में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार से सम्मानित किया। मालूम हो कि यह मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है।
मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी द्वारा कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू, मई 2023 में कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी, मई 2023 में पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस ने लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू एपोस्टल’ से सम्मानित किया।
लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित होने वाले भारत के पहले पीएम
बता दें कि लीजन ऑफ ऑनर फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान है। बड़ी बात ये है कि पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इसे दुनिया भर के केवल चुनिंदा प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया गया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली सहित अन्य कई देशों की प्रतिष्ठित हस्तियं शामिल हैं.
सर्वे ने दिया लोकप्रिय नेता का करार
बता दें कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर उनके नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 से लेकरअब तक 19 देशों के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों समेत संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. मालूम हो कि एक सर्वे में पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया गया था।