राजधानी में राष्ट्रपति: तीन दिनों तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
लखनऊ। शुक्रवार से लेकर अगले तीन दिनों तक राजधानी में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद रुक रहे हैं। इसके मद्देनजर लखनऊ में शुक्रवार से रविवार तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। वह यहां आयोजित होने जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसलिए सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम के समापन तक वाहनों का डायवर्जन जारी रहेगा। इसकी जानकारी गुरुवार को डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी।
देखें किन मार्गों से जा सकेंगे आप
पीजीआई कैम्पस में आने वाले वाहन ओपीडी के सामाने से जाएंगे।
गोल्फ क्लब चौराहा से लालबत्ती चौराहा या लालबहादुर शास्त्री मार्ग के रास्ते वाहन निकल सकेंगे।
सिसेंडी तिराहे से लालबहादुर शास्त्री मार्ग होकर निकलना होगा।
तिकोनिया चौराहा से मोहान रोड या कटी बगिया होकर जाएं।
स्पोर्ट ग्राउंट अथवा ओपीडी के सामने से निकल सकेंगे।
कानपुर रोड से आने वाले वाहन कटी बगिया से मोहान रोड, बुद्धेश्वर अथवा मोहनलालगंज या गोसाईंगंज के रास्ते जाना होगा।
एयरपोर्ट से बाराबिरवा होकर जाना होगा।
इधर मार्गों से नहीं जा सकेंगे
डीएसओ चौराहे से राजभवन की तरफ नहीं जा सकेंगे।
एसजीपीजीआइ कैम्पस में एटीएम मोड़ से श्रुति प्रेक्षागृह की ओर जाना प्रतिबंधित है।
बुद्धेश्वर से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहे के रास्ते कानपुर रोड को नहीं जा सकेंगे।
एसजीपीजीआइ कैम्पस स्थित जनरल हास्पिटल से प्रेक्षागृह की तरफ नहीं जा सकेंगे।
कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज के रास्ते एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे।
शहीद पथ से रमाबाई मैदान और बीबीएयू से एयरपोर्ट को जाना प्रतिबंधित है।
बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन ओर नहीं जा सकेंगे।