ISKCON TEMPLE: आज शाम 4 बजे ₹125 का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर को शाम 4:30 बजे श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर ₹125 का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे। साथ ही सभा को ऑनलाइन संबोधित भी करेंगे। साथ ही श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के बारे में भी वर्णन करेंगे।
बता दें कि स्वामी जी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की, जिसे आमतौर पर “हरे कृष्ण आंदोलन” के रूप में जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया है, जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वामीजी ने सौ से अधिक मंदिरों की स्थापना भी की। साथ ही दुनिया को भक्ति योग का मार्ग सिखाने वाली कई किताबें भी लिखीं। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री भी मौजूद रहेंगे। शाम 4.30 बजे ऑनलाइन माध्यम से पीएम मोदी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। बता दें कि कार्यक्रम से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक में हिंदी लिंक सक्रिय नहीं हो सका है लेकिन 1 सितंबर 2021 को शाम 4 बजे तक यह भी सक्रिय हो जाएगा।
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं
Hindi (actual feed / with floor language) would be made available on https://pmindiawebcast.nic.in/hindi
PM’s English version (interpretations) speech would be available on https://pmindiawebcast.nic.in