US Presidential Election 2024: राहुल गांधी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई…हारने वाली कमला हैरिस को चिट्ठी लिख कही ये बात

November 8, 2024 by No Comments

Share News

US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत के बाद उनको बधाई देने का सिलसिला जारी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेता उनको अपने-अपने ढंग से बधाई दे रहे हैं.

इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्रंप को जीत की बधाई दी है लेकिन वह इस चुनाव में हार का सामना करने वाली डेमोक्रिटक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को नहीं भूले हैं. राहुल गांधी ने उनको भी एक लेटर लिखा है और कहा है कि वह कमला हैरिस को उनके राष्ट्रपति चुनाव के लिए चलाए गए अभियान को लेकर बधाई देना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कमला हैरिस के लिए लिखा ये…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी की ओर से 7 नवंबर को लेटर लिखा गया है. इसमें कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति कह कर संबोधित किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने इस लेटर में कहा कि मैं आपके साहसी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए बधाई देना चाहता हूं। आपका उम्मीद से भरा जोड़ने वाला संदेश लोगों को प्रेरणा देना जारी रखेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा है कि “बाइडन प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका ने कई वैश्विक अहमियत वाले मुद्दों पर सहयोग और गहरा किया। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी दोस्ती की दिशा तय करना जारी रखेगी। एक उपराष्ट्रपति के तौर पर लोगों को साथ लाने की आपकी कोशिश हमेशा याद की जाएगी।” कांग्रेस नेता ने लेटर के अंत में कमला हैरिस को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ट्रंप के लिए भी लिखी चिठ्ठी

दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति होने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप को भी राहुल गाधी ने लेटर लिखा है और कहा कि मैं ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं। अमेरिका के लोगों ने भविष्य के लिए आपके नजरिए पर भरोसा किया है। भारत और अमेरिका ऐतिहासिक दोस्ती साझा करते हैं, जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता से जुड़ी है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करेंगे। हमें उम्मीद है कि आगे भी भारतीयों और अमेरिकियों के लिए मौकों को बढ़ाने में हम साथ काम करते रहेंगे।” कांग्रेस नेता ने लेटर के अंत में बधाई देते हुए कहा है कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए आपको बधाई देता हूं।

ये भी पढ़ें-आसान नहीं था अमेरिकी चुनाव…इस एक गलती से हार गईं कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने पलट दिया पूरा खेल-एक रिपोर्ट