मौत की “बारिश”: कहीं दीवार ढहने से हुई पिता-पुत्र की मौत तो कहीं करंट लगने से मां ने खोया इकलौता बेटा, देखें प्रदेश भर की बड़ी घटनाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटो से हो रही लगातार भारी बारिश ने दर्जनों लोगों के घर उजाड़ दिए। कहीं पिता-पुत्र की एक साथ मौत हुई तो कहीं इकलौता बेटा करंट से चिपक कर मर गया। इस तरह प्रदेश भर में सैकड़ों लोगों के घर उजड़ गए और कई घायल हो गए। फिलहाल मवेशियों के हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है। फतेहपुर,लखनऊ के मड़ियांव, सीतापुर और बाराबंकी से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश में कई की मौत हुई तो दर्जनों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल योगी सरकार ने 17 और 18 को स्कूल-कॉलेज आदि शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन गुरुवार का दिन प्रदेश भर के निवासियों के लिए आफत भरा रहा। सबसे ज्यादा कच्चे घरों में रहने वालों को समस्या का सामना करना पड़ा।
फतेहपुर
फतेहपुर निवासी माधुरी के पति राम गोपाल की मौत के बाद 9 साल के बेटे रौनक के साथ रह रही थीं। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे रौनक घर से बाहर निकल गया था और माधुरी जान नहीं सकीं। कुछ देर तक जब रौनक कहीं दिखाई नहीं दिया तो वह ढूढ़ने निकलीं। तभी उन्होंने रौनक को घर से कुछ दूर सड़क पर बेसुध पड़ा देखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश में नहाते वक्त रौनक बिजली के खंभे से चिपक गया था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर अलीगंज पन्ने लाल यादव के मुताबिक माधुरी की तरफ से बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी गई है। रौनक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मड़ियांव
मड़ियांव की पल्टन छावनी में गुरुवार को एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो किशोरों की मौत हो गई। बारिश में नहाने के लिए दोनों घर वालों से छुपकर निकले थे। इस सम्बंध में इंसपेक्टर मड़ियांव ने बताया कि पल्टन छावनी निवासी फूलचंद गुप्ता कबाड़ी का काम करते हैं। उनका बेटा अनुज गुप्ता गुरुवार को सुबह दस बजे घर से बिना बताए निकल गया और मोहल्ले में रहने वाले सहदेव गुप्ता के घर पहुंच गया और उनके बेटे सुंदरम को साथ लेकर बारिश में घूमने निकल गए। तेज बारिश में भीगते हुए सुंदरम और अनुज मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गए थे। काफी देर तक रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मैदान में दोनों को घूमते हुए लोगों ने देखा था। फिर मैदान में बने गड्ढे में नहाने के लिए उतर गए लेकिन गड्ढा गहरा था, इसी की वजह से दोनों डूब गए और उनकी मौत हो गई।
सीतापुर
सीतापुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से चार साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे भी घायल हो गए। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीवार गिरने की सूचना पर तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पहला ब्लाक के गांव नवाबपुर निवासी परागीलाल पुत्र रामसागर की चार वर्षीय बेटी शिवानी, पांच वर्षीय नंदनी, शिवांशी व आठ वर्षीय बेटा शुभम घर की दीवार पर रखे छप्पर के नीचे सो रहे थे। तभी घर के बाहर लगा नीम का पेड़ गिर गया और कच्ची दीवार ढह गई। इससे छप्पर के नीचे सो रहे सभी बच्चे दीवार के नीचे दब गए, जब तक लोग मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकालते कि शिवानी की मौत हो चुकी था। लोगों ने बताया कि जिस समय घर की दीवार गिरी बच्चों की मां लीलावती शौच के लिए गई थी। इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है। घटना की सूचना पर तहसीलदार मनीष कुमार, कानूनगो संतोष कुमार व लेखपाल मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तहसीलदार मनीष कुमार ने बताया कि बच्ची के परिवारवाले शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद ही आर्थिक सहायता दी जा सकती है।
बाराबंकी
बाराबंकी में रामसनेहीघाट कोतवाली के बसैयागपुर मजरे ढेमा में दीवार ढहने से 60 वर्षीय अरविंद और उनके सात वर्षीय पुत्र के साथ ही चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव सहित चौकी इंचार्ज दिलावलपुर वेदप्रकाश यादव ने पीड़ित के घर पहुंचकर ढांढस बंधाया। तो वहीं नई सड़क असंदरा थाना के निधानपुरवा मजरे खुसेहटी गांव में गुरुवार को भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मौत हो गई। दरियाबाद, ग्राम जेठौती कुर्मियान में रहने वाले गयादीन के मकान की कच्ची दीवार ढहने से सात वर्षीय पुत्र भानु प्रसाद दब गया। मलबा हटाए जाने के बाद बच्चे का शव खून से लथपथ मिला। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वहीं इंदरपुर गांव में बारिश से दिलीप कुमार के मकान की दीवार ढह गई हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
फिरोजाबाद
पोखरा, फिरोजाबाद में सईदुल निशा के मकान की दीवार ढहने से प्रधान कन्हैया लाल की 42 वर्षीय पत्नी राम कुमारी घायल हो गईं। उन्हें सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया गया। तो वहीं से उनको लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। मोहम्मदपुर में हुसैन बख्श की दीवार ढहने से राम निहोर का 10 वर्षीय पुत्र हरभजन घायल हो गया। तो दूसरी ओर दीवार ढहने से अलीपुर गांव में दिनेश, सिद्धौर में राजू, सर्वेश्वरी, प्रियांशी घायल हो गईं। चौबीसी गांव में रमेश लाला, रामशंकर व शंकर दयाल शर्मा घायल हुए। इस सम्बंध में एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने बताया कि सभी घायलों को इलाज जारी है। मौके पर लेखपालों की टीम राहत कार्य के लिए भेजी गई है।
रायबरेली
महिला एवं बालकल्याण मंत्री स्वाती सिंह ने रायबरेली ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावित लोगों को तत्काल राहत सामग्र पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
अन्य खबरें-
2-UP: 17 और 18 को बंद रहेंगे प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेज, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये आदेश