Video Viral: कलयुगी बेटे और बहू ने बूढ़ी मां को खेत में घसीटकर डंडों से पीटा…उठाई कुल्हाड़ी, वीडियो देख हर किसी की कांपी रूह
Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा कि एक युवक और एक युवती एक बुजुर्ग महिला को खेत में घसीटकर मार रहे हैं और कुल्हाड़ी से भी डराने की कोशिश कर रहे हैं. ये वीडियो राजस्थान के बाड़मेर का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटे और बहु ने अपनी ही मां के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान बुजुर्ग महिला की बेटी ने वीडियो बना लिया तो युवक ने उनको भी पीटा.
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है और ये घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव की है.कहा जा रहा है कि ये मारपीट जमीन विवाद के चलते की गई. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वायरल हुए वीडियो में मारपीट करने वाला युवक कहते हुए दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला उसकी मां है. फिलहाल मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी रेवत राम और बहू वाली देवी और लक्ष्मण राम को हिरासत में लिया है।
बुआई वाले खेत में फिर से करने पहुंचे बुआई
मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास उसका बेटा और बहु खेत में ट्रैक्टर बुआई करने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने पहले से खरीफ फसल की बुआई कर रखी थी। इस पर उन्होंने बेटे से कहा कि बुआई के ऊपर बुआई न करे. इसी के बाद बेटा भड़क गया और बेटे रेवंत राम और बहु बाली देवी और एक अन्य युवक ने उसके साथ और उनको भी पीटा और उनकी बेटियों को भी पीटा. इसके अलावा बुजुर्ग महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि बेटे ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश भी की है.
👉कलयुगी बेटे और बहू ने अपनी बुजुर्ग माँ के साथ की अमानवीय तरीके से मारपीट,
👉वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!
👉कृपया सत्यता की जांच करके उचित कार्यवाही करें, @Barmer_Police @Igp_Jodhpur @PoliceRajasthan pic.twitter.com/uRmcY9YDAp
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) November 17, 2024
ये भी पढ़ें-Ujjain: ‘गुड टाइम’ बिताने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ निकले सरपंच जी…रास्ते में मिली पत्नी ने जमकर कूटा-Video