Ujjain: ‘गुड टाइम’ बिताने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ निकले सरपंच जी…रास्ते में मिली पत्नी ने जमकर कूटा-Video

November 16, 2024 by No Comments

Share News

Ujjain: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कार में बैठी दूसरी महिला को पीटते हुए नजर आ रही है तो वहीं ड्राइविंग सीट पर बैठा पुरुष वीडियो बनते देख अपना मुंह छिपाने की कोशिश कर रहा है. यह वीडियो उज्जैन के नीमच से सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपनी गर्लफ्रेंड यानी महिला मित्र के साथ सरपंच जी घूमने के लिए निकले थे और घर से 210 किमी दूर जा पहुंचे थे.

होटल में रुके और अच्छा समय बिताया इसके बाद फिर अपनी कार से घूमने के लिए निकले. इसी के बाद रास्ते में उनकी पत्नी मिल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरपंच की पत्नी नीमच से ही उनका पीछा कर रही थी और उज्जैन पहुंच गई। इसके बाद जब पति को दूसरी महिला के साथ देखा तो सड़क पर ही हंगामा खड़ा कर दिया और उनकी प्रेमिका को जमकर पीटा.

ये मामला नीमच जिले के सावन पंचायत से सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र माली वर्तमान में गांव सावन के सरपंच हैं और उनकी पहले से ही दो शादी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पहले शादी मंदसौर निवासी एक महिला से हुई थी और वायरल वीडियो में जो पत्नी उनकी कथित प्रेमिका की कुटाई कर रही है वह दूसरी पत्नी है. खबरों में ये भी बात सामने आ रही है कि वह जिस महिला के साथ पकड़े गए हैं, उसके साथ भी शादी करने वाले थे.

हालांकि पुलिस पूछताछ में गर्लफ्रेंड ने भी सरपंच की पत्नी होने का दावा किया है और कहा है कि उसकी उनसे शादी हुई है. तो वहीं ग्रामीण उनकी प्रेमिका भर होने का दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सरपंच के साथ पकड़ी गई महिला गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। जितेंद्र माली के सरपंच बनने के बाद उसके संपर्क में आई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है गर्लफ्रेंड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरपंच जितेंद्र माली का कथित रूप से जिस महिला के साथ अफेयर चलने की बात आई है और जिसके साथ उनको पत्नी ने पकड़ा है वह एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. बताया जा रहा है कि पत्नी को पहले से ही उनके इस लक्षण के बारे में पता था. वह बस रंगेहाथ पकड़ने के लिए मौके की ताक में थी. सरपंच अक्सर ही अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ बाहर जाते थे. इस बार भी वह जब बाहर निकले तो पत्नी को पति के प्लान की खबर लग गई और फिर वह भी पीछे हो ली. कार के जरिए नीमच से उनके ठिकाने पर पहुंच गई. जैसे ही होटल से दोनों बाहर निकले उसने अपने परिवारवालों के साथ प्रेमिका सहित सरपंच जी की धुलाई कर दी.

इस दौरान सरपंच हाथ से चेहरा ढककर चुपचाप कार में बैठा रहा है और अपनी गर्लफ्रेंड को पिटता हुआ देखता रहा. इस घटना के बाद पत्नी और उसके परिवार के लोग सरपंच और महिला मित्र को लेकर थाने पहुंचे. तो वहीं महिला उज्जैन के नानखेड़ा थाने में बैठी हुई है।

गर्लफ्रेंड ने किया चौंकाने वाला दावा

इस पूरे हाई वाल्‍टेज ड्रामे के बाद जब पुलिस ने गर्लफ्रेंड से पूछताछ की तो उसने भी सरपंच की पत्नी होने का दावा किया है और कहा है कि उसकी उनसे शादी हुई है. हालांकि ग्रामीण बता रहे हैं कि सरपंच के साथ पकड़ी गई महिला गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। जितेंद्र माली के सरपंच बनने के बाद उसके संपर्क में आई। वहीं, अन्‍य जानकारी में यह भी पता चला है कि जितेंद्र माली के 16 साल की लड़की व 12 साल का लड़का है।

ये भी पढ़ें-Jhanshi: मेरा भी बच्चा जल गया…साहब मेरा भी…छाती पीटकर रोते परिजनों का दिल दहला देने वाला Video वायरल; मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने दिए ये निर्देश