RSM ने चन्द्र दीप सिंह यादव को बनाया जिला संयोजक
November 27, 2021
No Comments
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर नगर की प्राथमिक संवर्ग की वर्तमान कार्य समिति को बुधवार को भंग कर अगले चुनाव तक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मण्डलीय अध्यक्ष प्रताप कटियार ने जिला संचालन समिति की घोषणा की।
इस मौके पर जिला समिति में चन्द्र दीप सिंह यादव को जिला संयोजक तथा राजेश यादव, रचना अवस्थी , जय कुमार सिंह चन्देल, उमेश सिंह, अरविंद सचान और सुयश शुक्ला को सह संयोजक नियुक्त किया गया।
अन्य खबरें-