Salman Khan: ‘गाड़ी बम से उड़ा देंगे…घर में घुस’, एक बार फिर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी; जाने कब-कब मिल चुकी हैं धमकियां?

April 14, 2025 by No Comments

Share News

Salman Khan Death Threat: हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई है. सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसी के साथ ही घर में घुसकर भी मारने की धमकी दी गई है. इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है.

फिलहाल इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अलर्ट हो गई है. साथ ही धमकी के स्रोत और प्रामाणिकता की जांच में भी पुलिस जुट गई है. फिलहाल अभी तक धमकी देने वाले की पहचान उजागर नहीं हुई है और न ही गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कोई जिम्मेदारी ली गई है.

पहले भी कई बार मिली है धमकी

गौरतलब है कि सलमान खान को पिछले कई सालों से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. हालांकि पिछली कई बार मिली धमकी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों द्वारा भी ली गई. इस तरह से डायरेक्ट और इनडायरेक्टली सलमान खान को धमकी के मामले में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आता रहा है. यह गिरोह कथित तौर पर 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की कथित संलिप्तता को लेकर लगातार उनसे माफी मांगने के लिए कह रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक, सलमान कई बार कह चुके हैं कि जब उन्होंने गलती ही नहीं की तो फिर माफी किस बात की. बता दें कि काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखता है.

बढ़ा दी गई थी सुरक्षा

बता दें कि सलमान को लगातार मिल रही धमकी के चलते उनके आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर की बालकनी में भी बुलेट प्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं. उन्हें वाई+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. तो उनके घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर भी अतिरिक्त पुलिस को तैनात किया गया है.

सलमान खान ने धमकियों पर कही ये बात

फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने जान से मारने की मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि “भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.”

जानें अभिनेता को कब-कब मिली धमकी?

साल 2024 में अप्रैल में ही सलमान खान के घर के बाहर दो लोगों ने सुबह-सुबह फायरिंग की थी.

बिश्नोई गिरोह ने साल 2024 में ही एक नई धमकी सलमान खान को दी थी और मांग की थी कि या तो वह मंदिर जाएं और कथित काले हिरण की हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये का भुगतान करें.

फिर इसी साल 30 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फिर से धमकी दी और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

इसके बाद 2024 में ही फर्जी पहचान पत्र का यूज करके दो लोगों ने खान के पनवेल फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश की थी.

तो वहीं इससे पहले यानी 2023 में, गैंगस्टर गोल्डी बरार भी कथित रूप से एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था.
तो 2022 में, धमकी भरा एक पत्र भी सलमान के घर के पास एक बेंच पर मिला था.

ये भी पढ़ें-वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन….कहीं पुलिस कर्मियों पर फेंकी गई बोतलें तो कहीं हिंदूओं का पलायन शुरू; मुस्लिम संगठनों की ये है तैयारी-Video