“जुमा साल में 52 बार और होली एक बार…” CO संभल के इस बयान पर मचा बवाल; सपा सांसद की चेतावनी-“सरकार बदली तो…”-Video

March 7, 2025 by No Comments

Share News

Sambhal News: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि “जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें.” उनके इस बयान के बाद यूपी में सियासत तेज हो गई है.

समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार बदली तो ऐसे लोग जेल में होंगे. इसी के साथ ही सांसद ने संभल में हुई हिंसा का जिम्मेदार भी सीओ अनुज चौधरी को ही ठहराया है.

इसी के साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि वहां पर दंगा अनुज चौधरी ने ही कराया. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल यादव ने कहा कि संभल के सीओ कह रहे थे कि गोली चलाओ, गोली चलाओ. इसी के आगे उन्होंने कहा कि जब व्यवस्था बदल जाएगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे. बता दें कि सपा सांसद पीडीए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही.

संभल सांसद ने भी की आलोचना

तो दूसरी ओर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी सीओ के बयान पर निशाना साधा है और कहा है कि जिस तरह से शांति व्यवस्था की बैठक में मुस्लिम पक्ष को धमकाया जा रहा है. इसकी मैं कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं.

जानें क्या कहा था सीओ ने?

बता दें कि गुरुवार को संभल में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. इसी दौरान सीओ अनुज चौधरी ने होली और ईद को लेकर असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे. इसी के साथ ही ये भी कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी. इसी के साथ ही सीओ अनुज चौधरी ने संभल की जनता से अपील की कि हिंदू-मुस्लिम दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें और अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. अगर कोई हिंदू समाज का व्यक्ति भी रंग से बच रहा है तो उसे भी जबरन न रंगें.

ये भी पढ़ें-हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा सलमान… अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा, मां ने लगाए ये गम्भीर आरोप-Video