“जुमा साल में 52 बार और होली एक बार…” CO संभल के इस बयान पर मचा बवाल; सपा सांसद की चेतावनी-“सरकार बदली तो…”-Video
Sambhal News: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि “जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें.” उनके इस बयान के बाद यूपी में सियासत तेज हो गई है.
समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार बदली तो ऐसे लोग जेल में होंगे. इसी के साथ ही सांसद ने संभल में हुई हिंसा का जिम्मेदार भी सीओ अनुज चौधरी को ही ठहराया है.
#WATCH | Firozabad: On Sambhal CO Anuj Kumar Chaudhary’s statement on Holi and ‘Jumma’ (Friday), Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, “Anuj Kumar Chaudhary is the one who instigated the riots. This is the same CO who was giving orders to fire. What can you expect from him?…… pic.twitter.com/0FfK7la84z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2025
इसी के साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि वहां पर दंगा अनुज चौधरी ने ही कराया. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल यादव ने कहा कि संभल के सीओ कह रहे थे कि गोली चलाओ, गोली चलाओ. इसी के आगे उन्होंने कहा कि जब व्यवस्था बदल जाएगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे. बता दें कि सपा सांसद पीडीए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही.
संभल में सीओ अनुज चौधरी ने दो टूक कहा- साल में 52 जुम्मे आते हैं, लेकिन होली सिर्फ एक बार आती है…जिसे लगता है होली का रंग लगने से उसका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा और रंग लगने से दिक्कत है वह अपने घर में रहे…@sambhalpolice @Uppolice #Sambhal #Holi pic.twitter.com/F3OzxnAXrM
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) March 6, 2025
संभल सांसद ने भी की आलोचना
तो दूसरी ओर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी सीओ के बयान पर निशाना साधा है और कहा है कि जिस तरह से शांति व्यवस्था की बैठक में मुस्लिम पक्ष को धमकाया जा रहा है. इसकी मैं कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं.
1.और जिस तरह शांति व्यवस्था की बैठक में मुस्लिम पक्ष को धमकाया जा रहा है इस की में कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। और माँग करता हूँ कि एसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। pic.twitter.com/OXYcybqYgR
— Zia Ur Rehman Barq Mp (@barq_zia) March 7, 2025
जानें क्या कहा था सीओ ने?
बता दें कि गुरुवार को संभल में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. इसी दौरान सीओ अनुज चौधरी ने होली और ईद को लेकर असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है तो वो होली वाले दिन घर में ही रहे. इसी के साथ ही ये भी कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी. इसी के साथ ही सीओ अनुज चौधरी ने संभल की जनता से अपील की कि हिंदू-मुस्लिम दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें और अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. अगर कोई हिंदू समाज का व्यक्ति भी रंग से बच रहा है तो उसे भी जबरन न रंगें.
“जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें”
– अनुज चौधरी, CO संभल pic.twitter.com/kgv2K4Q4ut
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 6, 2025
ये भी पढ़ें-हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा सलमान… अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा, मां ने लगाए ये गम्भीर आरोप-Video