हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा सलमान… अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा, मां ने लगाए ये गम्भीर आरोप-Video

February 28, 2025 by No Comments

Share News

Jaunpur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को वकील पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो जौनपुर से सामने आया है. युवक मुस्लिम समाज का है और हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद कोर्ट मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंचा था, तभी वकीलों ने पीट दिया.

इस पूरे मामले में युवती की मां ने आरोप लगाया है कि युवक बेटी को बहलाफुसलाकर शादी करना चाहता है और उसने अपना असली धर्म भी छुपाया. युवक की पहचान जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिहा गांव के रहने वाले सलमान के तौर पर हुई है. वह गुरुवार को युवती से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचा था.

इसी बीच वकीलों को कहीं से पता चल गया कि युवक मुस्लिम है और युवती हिंदू है और युवक धर्म छुपाकर शादी कर रहा है. इसी के बाद अधिवक्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई की. सलमान और उसके परिजन किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकले तो वहीं सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाने की पुलिस कोर्ट परिसर में पहुंची और फिर युवती को थाने ले आई.

इसके बाद युवती के परिजनों को भी बुलाया गया तो युवती की मां ने बताया कि युवक ने दिखावा करने के लिए उसकी बेटी की मांग में सिंदूर भी डाल दिया. सलमान पहले भी ऐसा कर चुका है. वह लड़की पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल इस मामले में सरायख्वाजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-रमजान से पहले मस्जिद में तेज धमाका…जुमे की नमाज पढ़ रहे थे लोग-Video

Ramadan 2025: रमजान के दौरान जानें किनको होती है रोजा नहीं रखने की छूट? रमजान से जुड़ी सही बात जानने के लिए इस नम्बर पर करें फोन