Lucknow: इन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 सितम्बर को पूरे प्रदेश में माध्यमिक शिक्षक करेंगे आंदोलन, 24 अक्टूबर की भी बनी रणनीति
Lucknow: पुरानी पेंशन बहाली शिक्षक पद पर पदोन्नति अवकाश नदीकरण कैशलेस चिकित्सीय सुविधा वेतन विसंगति तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पूर्णकालिक नियुक्ति 8 वें वेतन आयोग के गठन की मांग सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद परिषद भवन लखनऊ में आयोजित हुई. इसमें प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित हुए तथा मांगों को पूरा कराने हेतु संघर्ष की रणनीति बनाई गई।
इस मौके पर 11 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना देकर मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन दिया जाना, अक्टूबर में मंडलीय स्तर पर ज्ञापन एवं 24 अक्टूबर को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम तय किए गए तथा आंदोलन को और संगठन को सशक्त करने हेतु रणनीति बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुज्तबा हुसैन ने की और बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने किया. इस मौके पर मनोज श्रीवास्तव, रमेश चंद्र पांचाल, मनीष राय, प्रवीण कुमार गोटी, नवनीत बलवंत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रूपेश प्रताप सिंह, जितेंद्र राम ने बैठक को संबोधित किया. अंत में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष स्वर्गीय आशुतोष तिवारी को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संघर्ष के कार्यों को याद किया गया.