सिख दंगा 1984 मामला… 2 सिखों की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार-Video

February 12, 2025 by No Comments

Share News

Sajjan Kumar Sikh Riots Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े केस में सरस्वती विहार में दो सिखों की हत्या के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है. फिलहाल सजा के लिए 18 फरवरी को बहस होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी. इसी केस से जुड़े मामले में आज 12 फरवरी 2025 को सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया है. वह इस केस में आरोपी थे. फिलहाल सज्जन कुमार वर्तमान में दिल्ली कैंट में सिख विरोधी दंगों के एक अन्य मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

जानें क्या आरोप लगा है सज्जन कुमार पर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SIT ने आरोप लगाया कि सज्जन कुमार उस भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे जिसने उनके उकसाने पर दोनों व्यक्तियों को जिंदा जला दिया था और उनके घरेलू सामान और अन्य संपत्ति को भी नष्ट कर भारी लूटपाट मचाई थी. भीड़ ने पीड़ितों के घर को जला दिया था और उनके घर में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को गंभीर चोटें पहुंचाईं. कोर्ट ने आरोपी सज्जन कुमार के खिलाफ IPC की धारा 147/148/149/302/308/323/395/397/427/436/440 के तहत अपराधों के लिए आरोप तय किया था. तो वहीं 1 नवंबर 2023 को कोर्ट ने मामले में सज्जन कुमार का बयान दर्ज किया था तो सज्जन कुमार ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का खंडन किया था.

तो वहीं सज्जन कुमार के वकील ने 31 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कहा था कि उनका नाम शुरू से ही नहीं था. गवाह ने सज्जन कुमार का नाम 16 साल बाद लिया. दूसरी ओर सरकारी वकील ने दलील दी थी कि आरोपी को पीड़िता नहीं जानती थी. जब उसे इस बात की जानकारी हुई कि सज्जन कुमार कौन हैं, तब इसी के बाद उसने अपने बयान में उनका नाम लिया.

ये भी पढ़ें-Maghi Purnima: माघी पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी को अर्पित करें 11 गुलाब…मिलेगा ये लाभ; महाकुम्भ की ओर बढ़े जा रहे हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु-Video