South Korea Halloween Party: हैलोवीन पार्टी में भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में लोगों को पड़ा दिल का दौरा, 120 की मौत, सैकड़ों घायल, CPR देने का वीडियो हुआ वायरल, देखें घटना के कई वीडियो
दक्षिण कारिया की राजधानी सियोल के इटावन जिले में शनिवार की देर रात हैलोवीन पार्टी में भगदड़ मचने से सैकड़ों लोगों को एक साथ दिल का दौरा पड़ गया। बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना में 120 लोगों की जान चली गई है। सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इनका इलाज चल रहा है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक साथ दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने पहले 46 लोगों के मौत की पुष्टि की थी, लेकिन अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। तो वहीं योगसन में, जिसमे इटावन भी शामिल है, के अग्निशमन विभाग के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम ने मीडिया को जानकारी दी है कि हैलोवीन पार्टी के दौरान बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यह भगदड़ हैमिल्टन होटल के पास मची, जिसकी वजह से होटल के पास संकरी गली में पहले से मौजूद लोग भी घटना के शिकार हो गए हैं। तो वहीं खबर सामने आ रही है कि राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति यूं सुक योल ने आपातकाल बैठक में अधिकारियों को त्वरित प्राथमिक उपचार और घायलों का इलाज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ ये भी खबर सामने आ रही है कि सियोल के मेयर ओह से हून, यूरोप की यात्रा पर है, लेकिन घटना के बाद उन्होंने स्वेदश लौटने का फैसला कर लिया है। (फोटो सोशल मीडिया )
यहां देखें वीडियो