कोई आकाश में तो कई जमीन पर बना आग का गोला… विमान के लिए काल बना दिसंबर का महीना हुए 6 बड़े हादसे; कुल 234 लोगों की हुई मौत, डरा देंगे ये Videos
South Korea Plane Crash: सोशल मीडिया पर दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार (29 दिसंबर 2024) को हुई हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. नए साल से ठीक पहले हुआ ये बड़ा हादसा दुनिया भर को बड़ा जख्म दे के जा रहा है.
तो वहीं इस महीने में दुनिया भर में यानी 29 दिसंबर 2024 तक 6 बड़े प्लेन हादसे हो चुके हैं जिसमें कुल 234 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में अब एविएशन सेक्टर में सुरक्षा प्रोटोकॉल और टेक्नीकल समस्याओं को लेकर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं और लोगों को विमान से सफर करने में भी डर लगने लगा है.
#WATCH | Visuals from South Korea’s Muan International Airport where at least 62 people were killed when an airliner veered off the runway and erupted into a fireball as it slammed into a wall at the airport, reports Reuters citing South Korea’s national fire agency
(Video… pic.twitter.com/eJ9eUuMZRM
— ANI (@ANI) December 29, 2024
दरअसल जेजू एयर 181 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था लेकिन लैंडिंग के समय विमान का गियर नहीं खुला, जिससे यह रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की बाड़ से इस तरह जा टकराया कि देखते ही देखते विमान आग का गोला बन गया और पल भर में राख में बदल गया. घटनास्थल पर 32 दमकल गाड़ियां और हेलीकॉप्टर बचाव अभियान के लिए लगे जिसमें सिर्फ दो लोगों को ही बचाया जा सका है और 179 योत्रियों की मौत हो गई है.
फिलहाल जेजू एयर के इतिहास में ये पहली घातक दुर्घटना है. हालांकि लैंडिग गियर क्यों नहीं खुला, इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पहले साल 2007 में जेजू एयर की ओर से संचालित बॉम्बार्डियर Q400 फ्लाइट को दक्षिणी बुसान-गिम्हे हवाई अड्डे पर तेज हवाओं के कारण रनवे से उतर गया था. उस समय इस फ्लाइट में 74 लोग सवार थे. हालांकि तब इस घटना में केवल एक यात्री घायल हुआ था और सभी सेफ थे. (फोटो-सोशल मीडिया)
मृत्यु का कोई ज़मीर नहीं है ऐसा
निराकार शत्रु है कि शरीर नहीं है !!कोई तो हो जब वो आए असमय,
बांध ले उस निर्मम को ऐसी जंजीर नहीं है!!~ प्रह्लाद पाठक#flightcrash #SouthKoreaPlaneCrash pic.twitter.com/5HjRVTq3DE
— तुलसीदास (@ManasHanshTulsi) December 29, 2024
अजरबैजान एयरलाइंस दुर्घटना में मारे गए 38 लोग
बता दें कि इसी महीने यानी 25 दिसंबर 2024 को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ERJ-190AR भी हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. तकनीकी समस्याओं और खराब मौसम की वजह से उसे डायवर्ट करना पड़ा था. यह विमान बाकू के ग्रोज्नी के लिए उड़ान भर रहा था.
A surviving passenger from the Aktau plane crash manages to capture footage of inside the cabin pic.twitter.com/shIblEmV1d
— RT (@RT_com) December 25, 2024
तो वहीं ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर कई बार लैंडिंग की कोशिश करने के दौरान ही विमान अक्तौ एयरपोर्ट के पास जामीन से टकरा गया था. हादसे के वक्त 67 यात्री सवार थे. फिलहाल इस हादसे को लेकर विमान कम्पनी ने कहा था कि ये हादसा किसी बाहरी हस्तक्षेप के कारण हुआ था.
ब्राज़ील प्लेन क्रैश में 10 लोगों की मौत 15 लोग घायल 😭😭#Brazil #planecrash #Accidente pic.twitter.com/uz121Olqna
— Uday Kumar Roy (सनातनी) 🇮🇳 (@udaykumarroy) December 23, 2024
ब्राजील विमान दुर्घटना में हुई थी 10 की मौत
इसी महीने यानी 22 दिसंबर को दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक निजी विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गई थी. इस विमान को ब्राजील के बिजनेसमेन लुईज क्लाउडियो गैलेजी उड़ा रहे थे. इसमें उन की पत्नी, तीन बेटियां और अन्य रिश्तेदार सवार थे और सभी दुर्घटना में मारे गए थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो लैंडिग के समय प्लेन किसी बिल्डिंग की चिमनी, घर और दुकान से टकरा गया था और जिस जगह गिरा था वहां जमीन में मौजूद करीब 17 लोग घायल हो हए थे. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी थी.
पापुआ न्यू गिनी प्लेन हादसे में हुई थी 5 लोगों की मौत
ब्रिटन-नॉर्मन बीएन-2बी-26 आइलैंडर, जो कि नॉर्थ कोस्ट एविएशन की ओर से संचालित होता है, 22 दिसंबर को पापुआ न्यू गिनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल इस घटना की जांच अभी भी चल रही है. इस हवाई जहाज ने वासु एयरपोर्ट से लाए-नदजाब के लिए चार्टर उड़ान भरी थी और अगले दिन इस विमान का मलबा मिला था और कोई भी जीवित नहीं बचा था.
अर्जेन्टीना
अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर BD-100-1A10 चैलेंजर 300 भी इसी महीने हादसे का शिकार हो गया था और इस दुर्घटना में दोनों पायलट मारे गए थे. इस प्लेन में भी आग लग गई थी. दरअसल ये विमान पुंटा डेल एस्टे एयरपोर्ट से सैन फर्नांडो के लिए उड़ान भर रहा था और फिर लैंडिंग के बाद यह रनवे से आगे निकल गया और बाड़ से टकरा गया था. इससे विमान का बयां हिस्सा टूट कर अलग हो गया था और आग लगने के बाद पायलट की जलकर मौत हो गई थी.
होनोलूलू में भी हुई थी 2 पायलट की मौत
कामाका एयर सेसना 208 कारवां फ्लाइट होनोलूलू में डैनियल के इनौये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें दोनों पायलट की मौत हो गई थी. यह विमान कामाका एयर एलएलसी की ओर से संचालित होता है. इस हादसे को लेकर एटीसी संचार ने बताया था कि विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया था और एक इमारत से जा टकराया. इस हादसे को लेकर कहा जा रहा था कि यह घटना ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. बता दें कि ये घटना 17 दिसंबर को हुई थी.