LUCKNOW UNIVERSITY:लगातार मिल रही है छात्र-छात्राओं को जॉब, इंजीनियरिंग फैकेल्टी के 13 स्टुडेंट फिर चुने गए, जानें पैकेज
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LUCKNOW UNIVERSITY) में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव में लगातार छात्र-छात्राओं को नामी कम्पनियों में जॉब मिल रही है। शनिवार को इंजीनियरिंग फैकेल्टी के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा 1 और 2 दिसंबर 2021 को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दो कम्पनियों ने 13 छात्रों का चयन किया है। बता दें कि हाल ही में विश्वविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव के तहत जानी-मानी कम्पनियों में जॉब मिल चुकी है। इससे न केवल विद्यार्थियों के परिजन बल्कि विश्वविद्यालय परिवार में भी उत्साह की लहर है।
बता दें कि शनिवार को अमेरिका की सबसे बड़ी महिला-स्वामित्व वाली आईटी स्टाफिंग कंपनी आर्टेक में तीन छात्रों अनुभा पाठक, अमन कुमार और आयुष शंखवार का एसोसिएट रिक्रूटर के पद पर 4.68 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ है। साथ ही ज़ीनस ग्रुप मे 10 छात्रों अमन कुमार सोनी, मानसी रानी, विकास मौर्य, मयंक चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, अमन शर्मा का डिजाइन इंजीनियर के पद पर और मोहम्मद इनायत अली, अभिषेक कुमार गुप्ता, राहुल कुमार विकास देव पांडे का नेटवर्क एनालिस्ट इंजीनियर के पद पर 3 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन डॉ हिमांशु पाण्डेय द्वारा और संचालन इंजी. पवन राजावत, इंजी प्रशांत सिंह और इंजी गौरव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
बता दें कि इससे पहले 28 नवम्बर को भी इंजीनियरिंग फैकेल्टी के सात छात्रों का पांच लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। ग्लोबल कंपनी इंटेलेक्ट डिज़ाइन अरिना में श्रेया कुशवाहा, उत्कर्षा यादव, मधुर जयसवाल, राजवीर सिंह, दुर्गेश कुमारी, डेविड कुमार और मोहम्मद मोनिश यामीन की चयन विभिन्न पदों के लिए हुआ था। इसी तरह 23 नवम्बर को भी 7 छात्रों का यूके बेस्ड मल्टीनेशनल कंपनी डेलॉयट मे कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। दुनिया में अग्रणी कंपनी डेलॉयट ने एसोसिएट एनालिस्ट के पद पर प्रियम वर्मा, अनन्या जोहरी, अपर्णा वर्मा, प्राची गौतम, केशव त्रिवेदी, उत्कर्ष श्रीवास्तव और कृष्णांश करनवाल का चयन किया था। कंपनी ने चयनित छात्रो को 3.82 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया था। इससे पहले 27 नवम्बर को भी इंजीनियरिंग संकाय के 4 छात्रों सिद्धार्थ सिंह, सुमेधा सिंह, निखिल अग्निहोत्री और ऋषभ अग्रवाल का चयन मल्टीनेशनल कम्पनी विप्रो लिमिटेड में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर हुआ था। कंपनी ने छात्रों को 3.5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया था। इसी के साथ 21 नवंबर को भी इंजीनियरिंग संकाय के 20 छात्रों का चयन विप्रो कंपनी में हुआ था। इस तरह देखें तो हाल ही के हफ्तों में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों को जॉब मिल चुकी है, जिससे विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।