GATE 2022 की परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, देखें किस विभाग के विद्यार्थी ने हासिल की AIR-03
लखनऊ। GATE 2022 की परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा दिया है। इस सम्ंबध में विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक समाज शास्त्र विभाग के अमित कुमार ने GATE- 2022 (Graduate Aptitude Test in Engineering-2022) परीक्षा में AIR-03 तथा सांख्यिकी विभाग के छात्र ओम शुक्ला ने AIR 56 प्राप्त किया है।
इसी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, अभियांत्रिकी संकाय, वनस्पति विज्ञान और गणित सहित अन्य विभागों के लगभग 40 अन्य छात्र-छात्राओं ने GATE (इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा) 2022 परीक्षा में बेहतर रैंकिंग हासिल की है, जिसमें भौतिक विज्ञान विभाग के पाँच छात्र सम्मिलित हैं। बता दें कि IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित GATE परीक्षा 2022 का परिणाम 17 मार्च को जारी किया गया था। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है और यह आईआईटी और अन्य लब्ध प्रतिष्ठित संस्थानों के PG/Ph.D पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक आवश्यक अर्हता है।
इस परीक्षा को कई सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में चयन के लिए एक बेंचमार्क के रूप में भी लिया जाता है, क्योंकि इस परीक्षा में शीर्ष स्कोरर को सीधे नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। इस साल 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
इस परीक्षा के लिए सबसे अधिक इंजीनियरिंग के छात्र ही अप्लाई करते हैं। इसीलिए प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा भी अधिक होती है।
ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 29 छात्रों (अभिषेक शुक्ला, अमन कुमार सोनी, अनिकेत सोनकर, अंकुर पाल, आशीष कुमार आर्या, आशीष प्रजापति, अस्मा रज़ा, आयुष कुमार, आयुष कुमार मिश्रा, दीपक यादव, काजल सिंह, माज़ हुसैन, मरिया सुल्ताना, मुकेश चौरसिया, निखिल पटेल, पंकज कुमार, प्रियंका ठाकुर, राहुल कुमार, राम कृष्ण, रवि भूषण वर्मा, ऋषभ, सम्मान त्रिपाठी, संकल्प राय, शाश्वत मौर्या, शिवाजी यादव, शिवानी श्रीवास्तव, सुजाता यादव, उज्जवल सिंह और उत्कर्षा) ने गेट- 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र आशीष प्रजापति की ऑल ओवर इंडिया रैंकिंग (AIR) 325 रही।
आशीष प्रजापति की यह उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आर.एस गुप्ता ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है। साथ ही कुलपति प्रो आलोक कुमार राय और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने भी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं हैं।
इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें एक नजर–
लखनऊ में एक महिला ने होमगार्ड को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी
ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो