यूक्रेन से उत्तर प्रदेश लौटे छात्रों ने बताया आंखों देखा हाल, यूक्रेनी सैनिकों ने क्रूरता की सारी हदें पार की, छात्रों के सीने पर मारी लात, छात्राओं के खींचे बाल

March 2, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। यूक्रेन जारी युद्ध के बीच सुबह मारे गए एक भारतीय छात्र की दुखद खबर के बाद शाम को एक सुखद खबर भी सामने आई। दरअसल रोमानिया बार्डर के रास्ते मंगलवार को दिल्ली और फिर देर शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पांच मेडिकल छात्र पहुंचे और परिवार वालों को देखते हुए लिपट कर बिलख पड़े। इसी के साथ छात्रों ने यूक्रेन का आंखों देखा हाल बयां करते हुए बताया कि यूक्रेनी सैनिकों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। सीने पर लात मारी

ये लौटे यूक्रेन से
यूक्रेन से बालागंज की आकांक्षा, सर्वोदयनगर के खान नदीम अख्तर, कानपुर के विकास यादव, गोंडा के जैनुद्दीन अंसारी, शाहजहांपुर के तिलहर की जया लौटे हैं। स्वदेश लौटे इन छात्रों का एडीएम फाइनेंस विपिन कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उन्होंने ढाढस बंधाते हुए सबको शांत कराया। बच्चों ने घरवालों से कहा घर चलिए अब हम आपसे दूर कभी नहीं जाएंगे। इसके बाद सब अपने-अपने घर चले गए।

जानें आंखों देखी
बालागंज एकतानगर चौराहे के पास रहने वाली आकांक्षा ने बताया कि वह वेनेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। वहीं, जया एमबीबीएस तृतीय वर्ष और सर्वोदय नगर में रहने वाले खान नदीम अख्तर भी तृतीय वर्ष के छात्र हैं। सभी ने बताया कि बीती 27 फरवरी को वह खुद बस करके रोमानिया बार्डर पहुंचे। वहां पर लम्बी-लम्बी लाइन लगी थी। इस बीच पोलैंड बार्डर बंद कर दिया गया। जिसके बाद वहां से भी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र-छात्राएं रोमानिया बार्डर पर आ गए। करीब चार से पांच हजार छात्र-छात्राएं यहां मौजूद थे। हम सभी खुले आसमान के नीचे करीब 48 घंटे रहें। ट्रेम्परेचर -छह डिग्री था। ठंड की वजह से पूरा शरीर कांप रहा था। कई छात्र-छात्राएं बीमार भी पड़ गए थे। खाने को कुछ था नहीं। भूखे रहे, पानी पीकर किसी तरह काम चलाया। 28 को वहां से रोमानिया पहुंचे। बहुत भूख लगी थी। रोमानिया एयरपोर्ट पर ब्रेड-जैम और कॉफी दी गई। सभी बहुत भूखे थे। इस वक्त लगा कि घर से अच्छा कुछ भी नहीं। चूंकि अपने देश से बाहर थे इस लिए डर वहां भी लग रहा था। जब फ्लाइट पर बैठे तो राहत मिली। वहां से दिल्ली पहुंचे और फिर लखनऊ आ गए। परिवार से मिलकर ऐसा लगा जैसे दूसरा जीवन मिला हो।

इस तरह मारा-पीटा जा रहा है भारतीय नागरिकों को
सर्वोदयनगर में रहने वाले खान नदीम अख्तर ने बताया कि यूक्रेन के सैनिकों ने उनके और अन्य साथियों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। वह सभी के साथ इसी तरह का बर्ताव कर रहे हैं। जब वह रोमानिया बार्डर पहुंचे तो लाइन में भारतीय छात्र-छात्राएं लगी थीं। एकाएक यूक्रेन के सैनिकों ने मारपीट शुरू कर दी थी। इसके बाद भी जब उनका जी नहीं भरा तो उन्होंने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया था और सीने पर लात भी मारी। इसके बाद गन की बट से मारते रहे। गन में भरकर रबर बुलेट चलाई थी, जिससे कई छात्र घायल हो गए थे। छात्राओं के बाल पकड़कर खींचते उनके साथ भी मारपीट कर रहे थे। कुछ का बैग छीनकर फेंक दिया। भगदड़ मच गई। बैग में जरूरत के कपड़े और कुछ सामान था। उसी में दस्तावेज थे। किसी तरह वहां से निकलकर बैग के पास पहुंचे। बैग से दस्तावेज निकाले और अपने पास रखे। इसके बाद वहां से निकलकर फिर लाइन में लगे और किसी तरह बार्डर पार किया।

ये खबर भी पढ़ें-

अब नवाबों की नगरी लखनऊ में पर्यटकों के साथ कोई नहीं कर सकेगा धोखाधड़ी, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र मारुत त्रिपाठी ने इजाद किया नया एप, जानें पूरी डिटेल

बच्चों को सामने देख परिवार वालों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
युक्रेन से लौटे बच्चों को सामने देख परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आकांक्षा की मां सरिता और पिता अशोक कुमार, शाहजहांपुर के तिलहर की राधारानी पहुंची और उनके परिवारजन पहुंचे। राधारानी की बेटी जया आयी थी। एयरपोर्ट पर जब इन्होंने अपने बच्चों को सामने देखा तो दोनों के आंसू बहने लगे। बच्चे अपने माता-पिता को लिपटकर रो रहे थे।

ये खबरें भी पढ़ें-

नई शिक्षा नीति के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुरू की ये नई पहल, छात्र निकाल सकेंगे जेब खर्च, ये छात्र होंगे पात्र

युद्ध के बीच यूक्रेन की महिला ने भारतीय युवक से किया विवाह, फोटो वायरल

कुपियांस्क पर कब्जा करने जा रहे रूसी सैनिकों के खिलाफ खड़े हुआ यूक्रेन के आम नागरिक, एक रूसी सैनिक के वाहन पर चढ़ा, जिसे रौंद डाला, देखें वीडियो

रूस ने कहा जब तक नहीं हासिल होगा लक्ष्य, जारी रहेगा हमला, बेलारूस यूक्रेन के साथ मिलकर अपनी सीमा पर तैनात कर रहा है सैनिक, देखें वीडियो

कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खरकीव शहर में गोलाबारी में हुई मौत

पूर्वी यूक्रेन के खार्किव की इमारतों पर जारी है भारी गोलाबारी, अब तक पांच लाख लोग भाग चुके हैं यूक्रेन से, देखें वीडियो