LUCKNOW: अयोध्या में तैनात दरोगा के पिता की गोली मार कर की गई हत्या, मुकदमा दर्ज

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के माल क्षेत्र के अटारी गांव में मंगलवार देर रात दरोगा द्रवेश त्रिवेदी के पिता तेजा (62) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। द्रवेश अयोध्या में तैनात हैं तो पिता गांव में ही आटा चक्की की दुकान चलाते थे। घटना दौरान वह घर के बाहर बने बरामदे में चारपाई डालकर सो रहे थे। अज्ञता बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। फिलहाल परिवार ने किसी से रंजिश या किसी पर शक की बात अभी नहीं बताई है। हालांकि पुलिस  हत्यारे बदमाशों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक माल के अटारी गांव के रहने वाले तेज नारायण उर्फ तेजा का गांव में ही आटा चक्की की दुकान है। उनके बड़े बेटे द्रवेश अयोध्या जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं। बदमाशों ने घटना को मंगलवार रात उस वक्त अंजाम दिया जब तेजा के परिवार वाले घर के अंदर थे औऱ वह घर के बारह बने बरामदे में सो रहे थे। देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब घर में गोली की आवाज सुनी तो घरवाले दहशत में बाहर की ओर भागे। उनका बेटा प्रवेश भी निकला। लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। तो दूसरी ओर चारपाई पर खून से लथपथ हालत में तेजा को पड़ा देख घर में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर पड़ोसी भी आ गए। इस पर प्रवेश ने पड़ोसियों की मदद से पिता को सीएचसी लेकर पहुंचे। हालात गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा रेफर कर दिया गया। तभी रास्ते में तेजा ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी राम सिंह यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर प्रवेश की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी के साथ प्रवेश ने जानकारी दी कि परिवार में मां और छोटा भाई सर्वेश भी हैं। इसी के साथ प्रवेश ने परिवार की किसी के साथ रंजिश की बात से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस रुपयों के लेनदेन, किसी से रंजिश समेत कई अन्य बिंदुओं पर हत्याकांड की जांच करने में जुट गई है।