Ayodhya Ram Mandir: राम लला के गर्भ गृह की सुंदर तस्वीरें आई सामने… अयोध्या में स्थापित किए जा रहे हैं सूर्य स्तम्भ, देखें वीडियो

December 10, 2023 by No Comments

Share News

Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर अपना पूर्ण आकार ले रहा है तो दूसरी ओर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भी तैयारी जोरों पर चल रही है. इसी कड़ी में धर्म पथ पर सूर्य स्तम्भ स्थापित किए जा रहे हैं. तो दूसरी ओर गर्भ गृह की ताजा तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस सम्बंध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने गर्भ गृह की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया है, “प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है.”

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने बताया कि, लता मंगेशकर चौक के पास, धर्म पथ पर आरंभ और समापन बिंदु के बीच नियमित अंतर पर सूर्य स्तंभ स्थापित किया जा रहा है. तो वहीं राम जन्मभूमि पर रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम भक्तों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पवित्र तीर्थों, मंदिरों में पूजन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय स्थित डॉक्टर हेडगेवार भवन जॉर्ज टाउन से शोभायात्रा निकाली गई. इसमें संघ के प्रयाग उत्तर जिले के कार्यकर्ता उत्साह से शामिल हुए.

कलश यात्रा में शामिल हुए ये लोग
पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा के दौरान लोग भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. यात्रा संघ कार्यालय से निकलकर विश्व हिंदू परिषद कार्यालय केसर भवन पहुंची, जहां उपस्थित महर्षि भारद्वाज वेद विद्यालय के छात्रों ने कलश का पूजन किया. इसके बाद संघ विचार परिवार के संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. यात्रा के दौरान विहिप काशी प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, महानगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा बबलू, प्रांत सह मंत्री अनिल पांडेय सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे.