सिर ढककर मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने पहुंचीं स्वरा भास्कर…ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी; दिया ये जवाब
Swara Bhaskar: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का हमेशा से ही विवादों से नाता रहा है. वह पिछले साल विवादों में रहे मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने के लिए अपने पति फहाद के साथ पहुंचीं थीं और उसकी तस्वीर भी सामने आई थी, इस दौरान स्वरा ने अपना सिर भी ढका हुआ था. तभी से लगातार उनकी आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है.
तो वहीं स्वरा ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में वो नहीं पहले महिलाओं को लेकर दिए गए उनके विवादित बयानों के बारे में नहीं जानती थीं. इसी के साथ ही स्वरा ने ये भी कहा कि ‘चुनाव में बहुत हंगामा होता है. फहाद ने सोशल मीडिया मैनेजर को कहा था कि वो फोटो पोस्ट कर दें. उन्होंने बिना मुझे और फहाद को दिखाए वो फोटो पोस्ट कर दी. मुझे एहसास नहीं था कि उस पर बवाल हो जाएगा.’
जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा pic.twitter.com/5P7S3OIaJj
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 16, 2024
इससे ज्यादा इंडियन बात कुछ और हो नहीं सकती
मौलाना नोमानी से मिलते वक्त दुपट्टे से सिर ढकने की बात पर स्वरा ने कहा कि किसने कहा कि फेमिनिस्ट दूसरों की आस्था का आदर नहीं करते हैं, बड़े लोगों के लिए अदब नहीं दिखाते हैं. हम मंदिर जाते हैं तो सिर ढकते हैं, मस्जिद जाते हैं तो सिर ढकते हैं. वहां जा रहे थे तो सिर ढक लिया. इससे ज्यादा इंडियन बात कुछ हो नहीं सकती.
राजनीति में करने पड़ते हैं समझौते
राजनीति में समझौते करने पड़ते हैं क्या? इस सवाल पर स्वरा ने कहा- जिस दिन आप जमीन पर चुनाव में उतरते हैं, उस दिन समझौते करने पड़ते हैं. राजनीति में समझौते करने पड़ते हैं. चाहें छात्र राजनीति में हो या फिर देश की राजनीति में.
मैं पहली बार मिली थी उनसे
अभिनेत्री स्वरा ने आगे कहा कि मैं पहली बार उनसे मिल रही थी, मैंने उनकी बाकी टिप्पणियां पहले कभी सुनी नहीं थीं. इससे पहले उन्होंने कहा कि मौलाना सज्जाद नोमानी एक शख्श थे जो पोलराइजिंग थे. हम लोग ऐसे कई लोगों से मिले जो पोलराइजिंग हो सकते थे, दोनों पक्षों के. जब बवाल होने लगा तब मैंने उनके बारे में पढ़ा. मैं उनकी उन बातों से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखती हूं. मैं एक फेमिनिस्ट हूं और बहुत बोलने वाली फेमिनिस्ट हूं.
ये भी पढ़ें-Republic Day: गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, पीने की ये बताई वजह-Video