जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ने एक बैंक मैनेजर को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, देखें आतंकवादी कैसे घुसा था बैंक में
जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार गैर कश्मीरी नागरिकों और हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है और उन पर गोलियां बरसाई जा रही हैं। गुरुवार को भी इसी तरह की एक घटना सामने आई है जिसमें आतंकवादी ने एक बैंक मैनेजर को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई है। मैनेजर कि पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है जो कि राजस्थान के रहने वाले थे।
इस सम्बंध में सीसीटीव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बैंक बिल्कुल खाली है और मैनेजर कुछ काम कर रहे हैं। वह अपनी कुर्सी से उठते हैं और कोई काम करने लगते हैं। इसी दौरान एक आतंकवादी बैंक में घुसता है और उनकी पीठ पर गोली चला के भाग निकलता है।
बता दें कि हाल ही में कश्मीर में हिंदुओं पर आतंकवादियों ने लगातार हमले करने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में एक हिंदू महिला शिक्षिका को भी गोली मार कर मौत के घाट उतारा था। 25 मई को कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट को भी गोली मार दी गई थी, तो वहीं 24 मई को भी एक घटना सामने आई थी, जिसमें आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी थी, जिसमें पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और उनका सात साल का बेटा शहीद हो गया था।