रक्षा मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला राजधानी में गिरफ्तार, STF ने हुसैनगंज से दबोचा
लखनऊ। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) व रक्षा विभाग के कई अन्य उपक्रमों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले जालसाज को STF ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दबोच लिया है। गोपाल कुमार झा नाम के इस जालसाज को एसटीएफ ने बुधवार रात हुसैनगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने उसके पास से सेना और कई अन्य विभागों के परिचयपत्र भी बरामद किए हैं।
10 अप्रैल तक बढ़ी धारा 144 की मियाद, जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों पर लगाया गया ये सख्त प्रतिबंध
ए़डीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि गोपाल मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है। वह लंबे समय से दिल्ली के उत्तमनगर में सेवक पार्क के पास रह रहा था। वह खुद को डीआरडीओ का कर्मचारी बताकर बेरोजगारों को जाल में फंसाता था और अपने साथियों की मिली भगत से लोगों को ठगता था। दिल्ली में जिस मकान में रहता था, वहीं पर किराए पर रहने वाली एक महिला को डीआरडीओ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा था। इसी के साथ कई बेरोजगारों को वह अपना निशाना बना चुका है। गोपाल के बारे में मिलेट्री एजेंसी को सूचना मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ को लगाया गया था। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल गोपाल के साथियों की तलाश जारी है।
खबरें और भी हैं-
विधानसभा चुनाव मतगणना-2022: राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद, देखें कितना पुलिस बल किया गया है तैनात