रिवाल्वर दिखाकर महिला सिपाही ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में तो पांच-पांच साल के लड़के कट्टा चलाते हैं, देखें पूरा वीडियो

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। खाकी वर्दी हो और गर्मी न हो, भला ये कैसे हो सकता है। इसका ताजा मामला एक वायरल वीडियो से समाने आया है, जिसमें खाकी वर्दी पहने और हाथ में रिवाल्वर लिए महिला सिपाही ने रंगबाजी दिखाई है और साथ ही उत्तर प्रदेश की कुछ इस तरह तारीफ कर दी कि कुछ ही घंटे बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया।

बता दें कि इस वायरल वीडियो में महिला सिपाही ने कुछ इस तरह उत्तर प्रदेश की तारीफ करते हुए यहां की छवि को प्रस्तुत किया है। वह कहते दिख रही हैं कि “हरियाणा पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्तर प्रदेश , रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं, न गुंडई पर गाना बनाते हैं और न गाड़ी पर जाट -गुर्जर लिखवाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं।” दावा किया गया है कि वायरल वीडियो आगरा का है।

यह वीडियो महिला सिपाही ने इंस्टाग्राम पर बनाने के बाद वायरल कर दिया। महिला सिपाही का नाम प्रियंका मिश्रा बताया जा रहा है। फिलहाल इस वीडियो के संज्ञान में आते ही आगरा SSP मुनिराजजी ने महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, को लेकर पहले SSP को फोन किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ, इसके बाद ऑफिस में फोन करने पर बताया गया कि महिला सिपाही थाना नाई की मंडी में तैनात हैं। इसके आगे की जानकारी के लिए एसएसपी मीडिया सेल में बात करने की सलाह दी गई। इसके बाद जब मीडिया सेल से इस सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने पहले वीडियो वाट्सअप करने की बात कही और इसके बाद कोई जवाब देने को कहा। इस पर उनको दोबारा फोन किया गया, जो रिसीव नहीं हुआ।