FACT CHECK:जिस वीडियो को राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज से किया वायरल, पड़ताल में निकला एडिटेड और फर्जी
कानपुर/लखनऊ (अर्चना शर्मा शुक्ला)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (UP ASSEMBLY ELECTION-2022) में न केवल जुबानी जंग तेज हो रही है बल्कि एडिटेड व फर्जी वीडियो भी जमकर वायरल किए जा रहे हैं। यहां तक कि पार्टी के जिम्मेदार व आलाकमान तक वोटर को लुभाने व जनता को कन्फ्यूज करने के लिए बिना जांच-पड़ताल किए ही अपने सोशल एकाउंट से वीडियो को वायरल करने में जुटे हैं और अपनी साख पर बट्टा लगा रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फेसबुक पेज से सामने आया है। उनके फेसबुक पेज से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के ऊपर लिखा है, हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी, #Election2022। khabarsting की पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड व फर्जी पाया गया है।
बता दें कि वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक युवक ने एक बुजुर्ग का स्वेटर तेजी से पकड़ रखा है और कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि भाजपाई हो, कहो भाजपाई हो, कांग्रेस में फूट पड़ गई है….जैसी भाषा में समझोगे उसी भाषा में समझाएंगे….तो वहीं बुजुर्ग कहते दिख रहे हैं कि हां गुंडागर्दी कर रहे हो…आदि-आदि। इस बीच वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों की लोग इस तरह की बात करते हुए हंस रहे हैं और मजाकिया अंदाज में दिख रहे हैं। हालांकि बाद में दोनो ने चाय पीने की भी बात कही, जिसे वीडियो में नहीं दिखाया गया और न ही शुरूआत की बात दिखाई गई है, जिसमें युवक ने कहा कि चाचा आओ चाय पिएं। सोशल मीडिया पर भी जमकर इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है और राजनीतिक पार्टी भाजपा को गुंडागर्दी करते हुए बताया जा रहा है। मतलब इस वीडियो का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए अन्य पार्टियां जमकर कर रही हैं।
खैर अब बता दें कि यह वीडियो कहां का और किसका है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके का है। युवक स्थानीय पार्षद राघवेंद्र मिश्रा हैं। राघवेंद्र शास्त्री नगर वार्ड 91 से भाजपा के पार्षद हैं और बुजुर्ग व्यक्ति भूपेंद्र सिंह भदौरिया है, जो कि 1980 से कांग्रेस से जुड़े हैं और इनके पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह भदौरिया स्वतंत्रता सेनानी थे। वायरल वीडियो का खंडन करने के लिए भूपेंद्र और राघवेंद्र दोनों ने ही कई दूसरे वीडियो बनाकर वायरल किए ताकि उनके आपसी सम्बंध बरकरार रह सकें। वायरल विवादित वीडियो की सच्चाई बताते हुए भूपेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि राघवेंद्र उनका बेटे जैसा है और वह उनको चाचा कहता है। राघवेंद्र के पिता से उनके काफी अच्छे सम्बंध रहे हैं। वह सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। इस तरह की हंसी तफरी तो रोज ही होती रहती है। न जाने किसने इस तरह की शरारत की और वीडियो को गलत तरीके से एडिट करके वायरल कर दिया। ताज्जुब तो तब हुआ जब उसे राहुल गांधी के फेसबुक पेज पर देखा।
वीड़ियो की सच्चाई बताते हुए भूपेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि वह कहीं जा रहे थे कि राघवेंद्र मिल गए और कहा कि आओ चाचा चाय पी लो। फिर हंसी तफरी होने लगी और इसके बाद राजनीति की बात होने लगी। इसी दौरान उसने स्वेटर पकड़ लिया और फिर जैसे हम लोग बात करते हैं, उसी तरह हंसी मजाक करने लगे। उसने कुछ कहा तो मैने भी कुछ कहा, ऐसा तो रोज ही होता है लेकिन आज किसी ने हमारी हंसी तफरी का वीडियो बनाकर गलत तरीके से एडिट करके वायरल कर दिया। हालांकि इस विवादित वीडियो के खंडन के लिए हमने दूसरे अन्य वीडियो भी वायरल किए हैं। इस सम्बंध में पुलिस अधिकारी का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जो विवादित वायरल वीडियो को गलत बता रहे हैं।
तो अपने पाठकों को हम बता दें कि वोट बटोरने व जनता को गुमराह करने के लिए राजनीतिक पार्टियां किस तरह से जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं। साथ ही लोगों के आपसी सम्बंधों को भी गलत तरीके से प्रस्तुत कर एक-दूसरे पर लांछन लगा रही हैं। ऐसे में पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी तरह के वायरल वीडियो पर जरा भी भरोसा न करें और आपसी सम्बंध मधुर बनाए रखें।
ये खबरें भी पढ़ें
–कांग्रेस ने दूसरे दिन खुशी दुबे की मां को हटाकर बहन को बनाया कल्याणपुर विधानसभा से अपना उम्मीदवार