UP ATS व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वार पकड़े गए आतंकियों में से एक की बीवी ने दिया तलाक, बच्चे के साथ चली गई मायके

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। दिल्ली पुलिस सेल और उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (UP-ATS) के संयुक्त अभियान के बाद देश भर से गिरफ्तार किए गए 6 आंतिकयों में से एक की बीवी ने बुधवार को तलाक दे दिया और अपने बच्चे के साथ मायके चली गई। साथ ही आतंकी के ससुरालीजनों ने उसकी गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा काटा और अपनी बेटी व उसके बच्चे को साथ लेकर चले गए। 

त्योहारी सीजन में चल रही थी भारत पर आतंकी हमले की साजिश, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया नाकाम, 6 आतंकी गिरफ्तार

 बता दें कि मंगलवार को देश भर से 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी मिलकर भारत में त्योहारी सीजन में बड़े धमाके की साजिश कर रहे थे। इनमें से ही एक आतंकी लखनऊ आमिर था, जो यहां मवइया प्रेमवती नगर में रहता था और यहीं से आतंकी गतिविधियों में शामिल था। आमिर के साथ ही ATS ने उसके दो भाइयों को भी गिरफ्तार किया है। इसके बाद जैसे ही सूचना मीडिया के माध्यम से फैली कि आमिर के ससुरालीजन देर रात प्रेमवती नगर स्थित उसके घर पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा। पड़ोसियों के मुताबिक ससुराल से आए लोगों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि जब आपका बेटा आतंकी था तो उसका निकाह क्यों किया। हम अपनी बेटी और उसके बच्चे को अब आपके यहां नहीं रखेंगे। इसके बाद वह आमिर की पत्नी और उसके बच्चे को साथ लेकर चले गए। पड़ोसियों ने बताया कि करीब तीन साल पहले आमिर का निकाह हुआ था। उसका डेढ़ साल का एक बच्चा है। आमिर के आतंकी होने और पाकिस्तान से उसका कनेक्शन होने से उसकी बीवी और ससुरालवाले काफी दुखी हैं। वे कह रहे ते कि अब अपनी बेटी को यहां नहीं भेजेंगे। अगर हो सकेगा तो तलाक दिलवा देंगे।

आतंकवादी आमिर के परिवारवाले

ये पकड़े गए थे आतंकवादी
 बता दें कि दिल्ली पुलिस सेल और एटीएस ने संयुक्त अभियान से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र 6 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए थे। इनमें से लखनऊ, बहराइच, रायबरेली से एक-एक गिरफ्तार किए गए थे। सभी को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। दिल्ली से ओसामा उर्फ समी और प्रयागराज के करेली से जीशान कमर को गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र के मुम्बई निवासी जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया, उत्तर प्रदेश के रायबरेली से मूलचंद उर्फ साजू उर्फ लाला, बहराइच से अबू बकर और लखनऊ से मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवल्र्ड की सांठगांठ सामने आई है। ISI और अंडरवल्र्ड ने मिलकर भारत को नवरात्र, दशहरा और दीपावली में दहलाने की साजिश रची थी। साथ ही प्रयागराज से भारी मात्रा में बारूद और गोला-बारूद भी पुलिस ने बरामद किया था। बता दें कि पकड़े गए आतंकवादियों में से ओसामा मुख्य किरदार था जो सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहा था। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि पूरे माड्यूल को दाउद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम पाकिस्तान में बैठकर संचालित कर रहा था। दोनो को भारत में हथियार पहुंचाना था और साथ ही फंड का इंतजाम भी करना था।   

अन्य खबरें-

  श्रमायुक्त कार्यालय में हो रहा लोगों के जीवन से खिलवाड़, नहीं स्थापित की गई कोविड हेल्प डेस्क, श्रमायुक्त राज शेखर ने लगाई कड़ी फटकार, देखें वीडियो