Diwali Offer: ये कंपनी दे रही है Diwali BonanZa ऑफर, रिचार्ज करने पर इतना डाटा मिलेगा एक्स्ट्रा, यूजर्स को बम्पर लाभ

November 5, 2023 by No Comments

Share News

Diwali Offer: दीवाली के खास मौके पर BSNL ने दीवाली ऑफर लांच किया है और इसके तहत कंपनी स्पेशल डेटा दे रही है. इस सम्बंध में कम्पनी ने ट्विटर पर पोस्ट कर जानकारी दी है. इस ऑफर का यूजर्स को तभी लाभ मिलेगा जब यूजर्स BSNL Self-care ऐप या पोर्टल की मदद से रिचार्ज करेंगे. यूजर्स को 251 रुपए के रिचार्ज प्लान पर 3 GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. यह प्लान 70 जीबी डेटा के साथ में आता है. इस प्लान में कम्पनी Zing का एक्सेस भी देती है. इसी के साथ ही कंपनी इस प्लान के साथ ही 28 दिनों की वैलिडिटी भी दे रही है.

इसके बाद रिचार्ज प्लान के साथ मिलने वाला एडिशनल डेटा एक्सपायर हो जाता है. इसके अतिरिक्त कंपनी 299 रुपए के प्लान पर भी ऑफर दे रही है. इस प्लान के साथ ही कम्पनी 3जीबी एडिशनल डेटा बेनिफिट भी दे रही है. इस प्लान से यूजर्स को डेली 3 जीबी डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनिलिमिटेड वायस काल का एक्सेस 30 दिनों के लिए दिया जा रहा है.

इसी तरह बीएसएनएल 398 रुपए के प्लान पर भी ऑफर दे रहा है. इस रिचार्ज के साथ कंज्यू्मर्स को रेगुलर डेया के साथ एडिशनल डेटा बेनिफिट भी मिलेगा. ये प्लान अनलिमिटेड STD और लोकल कालिंग के साथ दिया जा रहा है. इस बेनिफिट को लेने के लिए यूजर्स को बीएसएल सेल्फ केयर ऐप या पोर्टल से रिचार्ज करना होगा. तो वहीं इसी तरह से 499 के प्लान से रिचार्ज करने पर भी 3 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा. इसके लिए भी बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप के माध्यम से रिचार्ज करना होगा.