WhatsApp ने की बड़ी कार्रवाई, एक महीने में बंद कर दिए 71 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स, अगर ये गलती की तो आप भी हो सकते हैं बैन

November 3, 2023 by No Comments

Share News

WhatsApp News: WhatsApp की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर सामने आ रही है कि, मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने भारत (India) में 71.1 लाख अकाउंट बैन कर दिए हैं. इसके बाद से भारत में जमकर चर्चा हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी अकाउंट आईटी कानून के तहत बैन किए गए हैं। शिकायतों के आधार पर WhatsApp हर महीने यह कार्रवाई करता है और महीने के अंत में यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करता है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, 1 सितंबर से 30 सितंबर 2023 के बीच यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान +91 कंट्री कोड वाले 71,11,000 व्हाट्सएप अकाउंट बैन हुए हैं। इनमें से 25,71,000 अकाउंट को कंपनी ने खुद बैन किया है यानी इन अकाउंट को लेकर लोगों ने शिकायतें नहीं की थी। बताया जा रहा है कि, सितंबर महीने में व्हाट्सएप को शिकायत अपीलीय समिति की ओर से छह आदेश मिले थे और सभी को स्वीकार किया गया। इससे पहले अगस्त में व्हाट्सएप ने भारत में 74 लाख अकाउंट बैन किए।

यूजर्स ने की थी शिकायत
खबरों के मुताबिक, WhatsApp को सितंबर महीने में 10,442 यूजर्स ने स्पैम को लेकर शिकायतें की थीं और बताया जा रहा है कि ये शिकायतें अकाउंट सपोर्ट को लेकर 1,031, बैन करने को लेकर 7,396, प्रोडक्ट सपोर्ट को लेकर 370, सेफ्टी के लिए 127 और अदर सपोर्ट को लेकर 1,518 मिली थीं।

आपका भी रहें सावधान
खबर सामने आ रही है कि अगर जरा भी यूजर्स असावधानी बरतते हैं तो उनके व्हाट्सअप को बैन किया जा सकता है. 2021 में नए आईटी नियम आने के बाद व्हाट्सएप हर महीने शिकायत अपील की रिपोर्ट जारी करता है। इसमें स्पैम, न्यूडिटी आदि को लेकर शिकायतें शामिल होती हैं। यदि आप भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट से इस तरह की कोई भी गतिविधि करते हैं तो आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है। इसलिए इसको लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है.