TEACHER’S DAY: लखनऊ विश्वविद्यालय की इस प्रोफेसर सहित तीन शिक्षकों को मिलेगा सरस्वती सम्मान, शिक्षक श्री के नाम भी घोषित

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सरस्वती सम्मान के लिए शिक्षकों की घोषणा की। गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण इन पुरस्कारों की घोषणा नहीं हो सकी थी। इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर पूनम टंडन सहित प्रदेश के तीन शिक्षकों के नामों की घोषणा सरस्वती सम्मान के लिए की गई। यह पुरस्कार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को दिया जाता है।

गौरतलब है कि शिक्षक दिवस (5 सितम्बर 2021) पर लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों व जिले के उच्च शिक्षा के 75 शिक्षकों के सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने हिस्सा लेकर 2019-20 के लिए सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कारों की घोषणा की। सरस्वती पुरस्कार के लिए लखनऊ विवि की भौतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम टंडन, राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़ के डॉ. सिकंदर लाल व कुलभाष्कर आश्रम डिग्री कॉलेज प्रयागराज के डॉ. शीतल प्रसाद वर्मा के नाम की घोषणा की।

इसी के साथ शिक्षक श्री पुरस्कार के लिए चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ के डॉ. राकेश गुप्ता, लखनऊ विवि के भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. राजेश कुमार शुक्ला, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर की प्रो. वंदना राय, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी, प्रयागराज के डॉ. राजेश कुमार पांडेय, फिरोज गांधी पीजी कॉलेज रायबरेली की डॉ. शीला श्रीवास्तव और  एसबीडी कॉलेज धामपुर बिजनौर की डॉ. रेनू चौहान के नामों की घोषणा की गई। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ये दोनों पुरस्कार दिए जाते हैं। इनमें नगद राशि व प्रमाण पत्र को सम्मान स्वरूप दिया जाता है। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने शिक्षकों की चिकित्सा अवकाश समेत अन्य लंबित मांगों पर जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। 

अन्य खबरें

1-TEACHER’S DAY: उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किया गुरुओं का सम्मान 

2-ISKCON TEMPLE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया 125 रुपए का सिक्का, कहा मेक इन इंडिया को अपनाएं, देखें कार्यक्रम का पूरा वीडियो