Train Accident: किसी ने नहीं सुनी रेलकर्मी की चीख…इंजन और बोगी के बीच दबता चला गया; दर्दनाक मौत-Video

November 9, 2024 by No Comments

Share News

Train Accident: बिहार के बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. इस हादसे का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर रूह कांप जाती है. दरअसल ट्रेन सेटिंग करते समय रेल कर्मी अमर कुमार की इंजन और बोगी के बीच इस तरह दब गए कि उनको निकलने का मौका ही नहीं मिला और दर्दनाक मौत हो गई. करीब दो घंटे तक मृतक का शव बोगी में फंसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बोगी से निकाला जा सका. हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. हादसे के बाद से ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

दूसरी ओर सोशल मीडिया एक्स पर #TrainAccident ट्रेंड कर रहा है और लगातार होते ट्रेन हादसों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साध रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पूरा हादसा

हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कपलिंग जोड़ने के दौरान इंजन को आगे बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने गलती से इंजन को पीछे कर दिया. इसी वजह से ये घटना हुई. तो दूसरी ओर रेल ड्राइवर को जैसे ही इस हादसे के बारे में जानकारी हुई वो तुरंत ही इंजन को उसी तरह छोड़कर भाग निकला. इस घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया तो वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर तत्काल पहुंच गईं और मामले की जांच शुरू की।

डीआरएम ने पीड़ित परिवार को मदद देने का दिलाया भरोसा

तो वहीं हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और अगर यह घटना स्टाफ की कमी के कारण हुई है तो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि आगे इस तरह की घटना न हो. रेलवे प्रशासन की ओर से अमर कुमार के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन पर लगाया ये आरोप

मालूम हो कि इस हादसे के बाद रेल कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये हादसा कर्मचारियों की कमी की वजह से हुआ है. कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि ट्रेन सेटिंग में चार लोगों की आवश्यकता होती है, लेकिन मौके पर केवल एक ही कर्मचारी अमर कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई थी। यही वजह है कि ये हादसा हुआ. इस प्रकार के हादसों से बचने के लिए रेल प्रशासन को स्टाफ की कमी पूरी करनी चाहिए और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय मजदूर संगठनों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

इस वजह से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15204 डाउन बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के बरौनी जंक्शन पर पहुंचने के बाद सेटिंग स्टाफ ने पहले इंजन को ट्रेन से अलग किया और इसके बाद उसे ईंधन भरवाने के लिए भेजा गया। जब वो वापस आया तो इंजन ट्रेन की बोगियों से जोड़ने के लिए लाया गया। तब ट्रेन की कपलिंग (जो इंजन को बोगी से जोड़ती है) को रेल कर्मचारी अमर कुमार सेट कर रहे थे. तभी इंजन एकदम से पीछे की ओर बढ़ गया और कपलिंग जोड़ने की कोशिश कर रहे अमर कुमार इंजन और बोगी के बीच में बुरी तरह से दब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

नौकरी की मांग

अमर कुमार की मौत की सूचना परिवार तक पहुंचने के बाद ही घर में कोहराम मच गया. उनके परिवार के लोग रोते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. अमर को अनुकंपा पर नौकरी मिली थी, क्योंकि उनके पिता भी रेलवे में कार्यरत थे। पिता की मृत्यु के बाद अमर को यह नौकरी मिली थी। तो वहीं अब रेल कर्मचारियों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजे और एक स्थायी नौकरी देने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: इस यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच हुई जमकर फाइट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो