Jhanshi: मेरा भी बच्चा जल गया…साहब मेरा भी…छाती पीटकर रोते परिजनों का दिल दहला देने वाला Video वायरल; मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने दिए ये निर्देश
Jhanshi: उत्तर प्रदेश (UP) के झांसी के मेडिकल कॉलेज से बुरी खबर सामने आ रही है. यहां शुक्रवार यानी 15 नवंबर की रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि झांसी डीआईजी कला निधि नैथानी ने की है. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जले हुए बच्चों की लाशें बाहर निकाली जा रही हैं. इस घटना के बाद से ही मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
छोटे-छोटे बच्चे आग में जल गए. ये वीडियो देखकर मुझे रोना सा हो गया.
नजाने मां-बाप पर क्या बीत रही होगी.
📍यूपी pic.twitter.com/zbQd3jn8lM
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 16, 2024
बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने की भीषण घटना से पूरी प्रदेश हिल गया है. यहां करीब 50 से अधिक बच्चे भर्ती थे. फिलहाल घायल बच्चों को बगल के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी है और अब बच्चों की लाशों को बाहर निकाला जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल आग लगने की वजह शॉट शर्किट को बताया जा रहा है. आग बुझाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इसी बात से जाहिर होता है कि आग कितनी भीषण थी.
झाँसी मेडिकल कॉलेज में दस नवजात बच्चे ज़िंदा जल गये.
क्या लिखूँ इस पर..! भक्क! 😭
गला फाड़-फाड़ के चिल्लाती रहती हूँ कि स्वास्थ्य-सेवाएँ सुधारों…और बदले में गालियाँ दी जाती हैं.
हिंदू बचाने आये हैं ये! नीच कहीं के!#jhansimedicalcollege pic.twitter.com/ayZKU0vGjP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 16, 2024
सीएम योगी ने कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है. इसी के साथ ही घायलों को तुरंत उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने घायलों के तुरंत ठीक होने की कामना की है.
जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
#झांसी:-महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में भीषण आग के कुछ और वीडियो सामने आ रहे। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग में 10 नवजातों की मौत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और… pic.twitter.com/CuH6WdkrSs
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 16, 2024
मेडिकल कॉलेज के NICU में हुई इस दुखद और दिल को चीर देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना या देखा, उसकी आंखों से आंसू बह निकले. सीएम के निर्देश पर मंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव मौके पर पहुंचे हैं. तो वहीं कमिश्नर और डीआईजी को बारह घंटे के भीतर हादसे की जांच कर सीएम को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारी लगातार युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चला रहे हैं.
#झांसी :- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि पूरे मामले की जांच शासन और जिला स्तर पर की जाएगी, साथ ही मजिस्ट्रेट जांच भी होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। प्राथमिकता घायलों के इलाज पर है। मृत 10… pic.twitter.com/9fkXwk03yN
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 16, 2024