UP Board Exam Schedule: पहली बार AI की निगरानी में यूपी बोर्ड की परीक्षा कराने की तैयारी, जारी हुआ 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल; जानें क्या बोले सचिव भगवती सिंह?
UP Board Exam Schedule: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस तरह से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक आयोजित होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होंगी तो वहीं इंटरमीडिएट में पहली परीक्षा सैन्य विज्ञान की होगी.
परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पहली बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहे हैं. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगी. नकल रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीतियों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, जिससे परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे.
इसी के साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी. नकल रोकने के लिए पहली बार एआई तकनीक का भी प्रयोग करने की तैयारी की जा रही है.
इस वर्ष कुल 54,38,597 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिसमें से 27,40,151 परीक्षार्थी हाईस्कूल के लिए और 26,98,446 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के लिए पंजीकृत हैं. बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से प्रारंभ होकर जनवरी तक चलेंगी. मालूम हो कि 2024 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं और एग्जान दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित हुई थी.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जारी हुआ टाइमटेबल#UP_Board pic.twitter.com/M81YyQ7T1M
— Chunni Lal (@ChunniLal1315) November 18, 2024